img-fluid

मेरठ : रेस्टोरेंट में वेज खाने का दिया आर्डर, परोस दिया नॉनवेज, मुस्लिम स्टाफ पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप

December 09, 2024

मेरठ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेस्टोरेंट स्टाफ (Restaurant Staff) और शेफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक परिवार उन पर भड़क रहा है. इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उनको शाकाहारी (वेज फूड) खाने की जगह जानबूझकर मांसाहारी खान (नॉनवेज फूड) खिला दिया गया है. उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया था. लेकिन नॉवेज परोस दिया गया. इससे उन सभी का धर्म भ्रष्ट हो गया है.

इस वीडियो में रेस्टोरेंट का मैनेजर और स्टाफ अपनी गलती मानते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उनसे गलती हुई है. दूसरे टेबल ऑर्डर उन्होंने गलती उनको दे दिया था.मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेने रेस्टोरेंट में हुई एक बिजनेसमैन फैमिली के साथ ये घटना घटी है. आरोप है कि मुस्लिम वेटर ने जानबूझकर ऐसा किया है. हंगामे के दौरान वेटर द्वारा माफी मांगने पर मामला फौरी तौर पर शांत तो हो गया, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बागपत निवासी अमित सिंघल और सुशांत सिटी निवासी सनी अग्रवाल ने रोमियो लेने का आउटलेट लिया हुआ है, जो कि गंगानगर में स्थित है. शनिवार को यहां एक परिवार पहुंचा. उसने वेज खाने का आर्डर दिया. लेकिन वेटर ने उन्हें नॉनवेज परोस दिया. परिवार के लोगों ने खाना खा भी लिया. लेकिन जब बिल आया, तो उन्हें पता चला कि उन लोगों ने चिकन खा लिया है. इसके बाद सभी लोग भड़क उठे. हंगामा करने लगे.


आउटलेट कर्मचारियों ने बताया कि गलती से किसी अन्य का ऑर्डर उसे परिवार को चला गया था. काफी देर तक बहस के बाद वेटर और अन्य स्टाफ ने परिजनों से माफी मांगी. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि ये घटना 6 तारीख की बताई जा रही है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर इस मामले कार्रवाही होगी.

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी हंगामा कर दिया. एक संगठन से जुड़े सचिन सिरोही ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर जमकर बवाल किया. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यह गंभीर विषय है. इस मामले में यथाशिघ्र कार्यवाही होनी चाहिए. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि गंगानगर स्थित एक रेस्टोरेंट के संदर्भ में एक स्थानीय निवासी ने एक शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध को 'पागलपन' बताया, कहा- चीन शांति कायम करने में मदद कर सकता है

    Mon Dec 9 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly elected president) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए तुरंत युद्धविराम (Armistice) और बातचीत का आग्रह किया है. ट्रंप ने युद्ध को “पागलपन” (‘madness’) बताया है. ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved