img-fluid

बरेली के मौलाना का ऐलान, नए साल का जश्न मनाने वाले शरीयत की नजर में मुजरिम, मुबारकबाद देने से भी दूर रहें मुसलमान

December 30, 2024

बरेली. दो दिन बाद नए साल यानी अंग्रेजी नववर्ष (English new year) 2025 का आगाज होने वाला है. इस मौके पर जश्न मनाने और एक-दूसरे को मुबारकबाद (Mubarak) देने के लिए होटल, रिसॉर्ट और पर्यटन स्थलों में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस पर चश्मे दारूल इफ्ता के हेड मुफ्ती और मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना (Maulana) शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Shahabuddin Razvi Barelvi) ने एक फतवा जारी कर दिया है. कहा है कि नए साल का जश्न मनाना, मुबारकबाद देना और जलसा आयोजित करना इस्लामी शरीयत की रोशनी में नाजायज है.

फतवे में कहा गया है कि नया साल जनवरी से शुरू होता है जो ईसाइयों का नया साल है. ईसाइयों की मजहबी धार्मिक मान्यता है कि वो हर साल के पहले दिन ज़श्न मनाते हैं, इसमें तमाम कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. ये ईसाइयों का खालिस ‘मजहबी शिआर’ यानी कि धार्मिक कार्यक्रम है, इसलिए मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाना जायज नहीं है. इस्लाम इस तरह के कार्यक्रमों को सख्ती के साथ रोकता है.


मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवे में कहा- नए साल का जश्न मनाना, एक-दूसरे को मुबारकबाद देना, पटाखे दागना, तालियां बजाना, शोर मचाना, सीटियां बजाना, लाइट बंद करके हुड़दंग करना, फिर लाइट को दोबारा जलाना, नाच-गाना करना, शराब पीना, जुआ खेलना, अपने मोबाइल वॉट्सएप से एक-दूसरे को मैसेज भेजकर मुबारकबाद देना, ये सारे काम इस्लामी शरीयत की रोशनी में नाजायज हैं.

फतवे में मुसलमानों से कहा गया है कि गैरों के धार्मिक त्योहारों में शामिल होने, या खुद करने, या उसका एहतमाम देखने से बचें और दूसरे मुसलमानों को भी रोंके. अगर कोई व्यक्ति इस तरह का गैर शरई काम अंजाम देता है तो वो सख्त गुनहगार होगा. मुसलमानों को चाहिए कि शरीयत के खिलाफ कोई भी काम न करें.

Share:

  • दिमागी खेल दोस्त… 78 साल के डॉक्टर का अनोखा दावा, बताया- कैसे घटाई 20 वर्ष तक उम्र

    Mon Dec 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । जाने-माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. माइकल रोइजन(Health Expert Dr. Michael Roizen) ने अनोखा दावा किया है कि उन्होंने अपनी आयु 20 वर्ष कम कर ली है। उन्होंने अपनी फिटनेस का राज (secret of fitness)और लंबी उम्र के लिए लोगों को सुझाव(suggestions to people) भी दिए हैं। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनशैली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved