
इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक (Founder of Samajwadi Party) और यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav) के छोटे भाई और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा राजपाल सिंह यादव (Rajpal Singh Yadav) का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की सुबह चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार सैफई में ही होगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही सपा नेता और कार्यकर्ता मुलायम सिंह के गांव सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. अखिलेश यादव ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और सैफई पहुंच रहे हैं. शिवपाल यादव पहले से ही सैफई में मौजूद हैं।
रामगोपाल यादव ने दी जानकारी
रामगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!”
राजपाल की पत्नी रह चुकी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष
बता दें कि राजपाल यादव, मुलायम सिंह की तीसरे नंबर के छोटे भाई हैं. राजपाल की पत्नी इटावा जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह मुलायम परिवार की पहली बहू थीं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था. इस समय इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष अंशुल यादव हैं, जोकि राजपाल और प्रेमलता के बेटे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved