img-fluid

मेहंदीपुर बालाजी के आश्रम में मिले एक ही परिवार के 4 शव, सुसाइड की आशंका

January 15, 2025

करौली. राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji)  में एक बार फिर सनसनी मचाने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आश्रम (Ashram) के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव पाए गए हैं. 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के रामा कृष्णा आश्रम में देहरादून (Dehradun) से आकर एक परिवार रुका था, जिसमें परिवार में माता-पिता और बहन-भाई शामिल थे.

मामले की खबर टोडाभीम पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उपखंड अधिकारी मुरारी लाल मीणा थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा के साथ में पुलिस मौके पर पहुंची.

‘आधार कार्ड के जरिए हुई पहचान…’
एक साथ चार लोगों के शव मिलने की खबर से आश्रम में हड़कंप मच गया. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर टोडाभीम और करौली से जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे. घटना की जांच करने के बाद आधार कार्ड मिला और इसी के जरिए चारों शवों की पहचान की गई. मृतकों की पहचान रामपुर देहरादून उत्तराखंड निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है.

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परिवार 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी आए थे. चारों में से दो बेड पर लेटे हुए थे और दो नीचे लेटे हुए थे. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

घटना प्रमुख आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में समाधि वाली गली में राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 की है. करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि देहरादून में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Share:

  • ये सरेंडर है… हमास के साथ समझौते से नेतन्याहू के करीबी खुश नहीं; नाराज मंत्री ने दे दिया इस्तीफा

    Wed Jan 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । गाजा में इजरायल(Israel in Gaza) और हमास के बीच चल रही जंग (The war going on between Hamas)के जल्द खत्म होने के आसार (chances of ending)नजर आ रहे हैं। कतर की मध्यस्थता में चल रही बातचीत के बाद दोनों पक्ष जल्द ही युद्धविराम पर मुहर लगा सकते हैं। खबरों की माने तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved