
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के खिलाफ दायर मानहानि केस (Defamation Case) में बुधवार को सुनवाई टल गई। वकीलों के कार्य बहिष्कार से परिवादी भाजपा नेता से जिरह नहीं हो पाई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने परिवादी से शेष जिरह के लिए 30 जनवरी की तिथि तय कर दी है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी पर बंगलूरू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का परिवाद दायर किया था।
बुधवार को परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र से जिरह होनी थी लेकिन वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण जिरह नहीं हो पाई। कोर्ट ने शेष जिरह के लिए 30 जनवरी की तिथि तय की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved