img-fluid

बिजली बिल बकायदारों के नाम का पोस्टर लगाएगी कंपनी, जानिए क्या हुआ फैसला

January 27, 2025

भोपाल: अगर आपका बिजली का बिल (Electricity Bill) लंबे समय से बकाया चल रहा है तो आप सावधान हो जाइए. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी अब बकायेदारों (Defaulters) के नाम सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर (Poster) लगाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में सख्त निर्णय लिए गए हैं.

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने हाल ही में एक बैठक की है, जिसमें कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में मौजूद प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने कहा है कि लंबे समय से राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के नाम की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.


इसमें खास तौर पर इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि ज्यादा राशि के बिल के बकायेदारों के नाम का विशेष उल्लेख रहेगा. बकायेदारों के नाम की सूची जोन और शहर के प्रमुख ऐसे स्थान पर चस्पा की जाएगी, जहां बकायेदारों को लोग अच्छी तरह जानते हैं. इसके पीछे विद्युत वितरण कंपनी का उद्देश्य की बकायादार अपनी राशि को शीघ्र जमा कर कंपनी के नुकसान को कम करें.

बैठक को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में स्मार्ट मीटर का आंकड़ा 5 लाख होने वाला है. ऐसी स्थिति में स्मार्ट मीटर लगाने की संख्या में और भी बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए गए हैं. स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल न चुकाने वाले बकायादारों की सूची सार्वजनिक की था. इस सूची में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायेदारों का नाम शामिल था.

 

Share:

  • पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, गांव में जवानों की तैनाती

    Mon Jan 27 , 2025
    जबलपुर: जबलपुर (Jabalpur) में तीन लोगों (Three People) की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई. घटना पाटन थाना क्षेत्र के टिमनी गांव (Timani Village) की है. जुआ खेलने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. सोमवार को हुए खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved