img-fluid

MP के पूर्व CM के पोते ने सियायत की विरासत छोड़ एक्टिंग में रखा कदम, लेकिन कुत्ते की वजह से टूट गई शादी

March 04, 2025

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) ने अपने पालतू कुत्तों (Pet dogs) की वजह से तलाक ले लिया था। जी हां, उन्होंने 2016 में बड़े धूमधाम से कनाडा की ली एल्टन (lee Alton) से शादी की थी। मध्यप्रदेश के भोपाल में शाही समारोह रखा था। कुछ साल तक दोनों हंसी खुशी साथ रहे भी, लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि शादी के तीन साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।



क्यों हुए अलग?
दरअसल, इस एक्टर को अपने कुत्तों से बहुत प्यार है। वह अपने कुत्तों को अपना परिवार मानता है। जब एक्टर की शादी हुई तब सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे ली एल्टन को एक्टर के कुत्तों से परेशानी होने लगी। उन्हें कुत्तों का शोर नहीं पसंद आता था। ऐसे में दोनों के बीच रोज छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे। एक्टर को अपने कुत्तों से अलग होना मंजूर नहीं था इसलिए छोटे-मोटे झगड़े बड़े होते चले गए और रिश्ते में कड़वाहट आ गई। कुत्तों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा तलाक तक पहुंच गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyMafia (@filmymafia)


एक्टर का नाम
इस एक्टर का नाम अरुणोदय सिंह है। अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी 1983 को एमपी के सीधी में हुआ। अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के पोते हैं और अजय सिंह के बेटे। अरुणोदय ने साल 2009 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘ये साली जिंदगी’, ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम’ और ‘मोहनजोदड़ो’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

Share:

  • नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

    Tue Mar 4 , 2025
    मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से जुड़ा नया अपडेट आया है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्र्रेस कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने सूर्पणखा (Surpankha) के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। वहीं अब इस बात की पुष्टि हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved