img-fluid

टूट जाएगा NATO! सहयोगियों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- खर्च से बचने वालों की नहीं लेंगे जिम्मेदारी

March 07, 2025

डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से नाटो गुट के अपने सहयोगियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका उन नाटो सहयोगियों की रक्षा नहीं कर सकता, जिन्होंने रक्षा खर्च में पर्याप्त योगदान नहीं दिया है. उन्होंने ये बात गुरुवार ( 6 मार्च) को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कही.

डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से कह रहे हैं कि अमेरिका के मुकाबले नाटो के बाकी सदस्यों का रक्षा खर्च काफी कम है. इसका असर अमेरिका पड़ रहा है, जिस वजह से ट्रंप नाराज हैं. वो कई बार अमेरिका को नाटो से बाहर करने के भी संकेत भी दे चुके हैं. उनके इस रुख से नाटो के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.


ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने टो सहयोगियों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘यदि आप भुगतान नहीं करेंगे, तो हम बचाव नहीं करेंगे. मैंने यह बात सात वर्ष पहले कही थी और इसके कारण उन्होंने सैकड़ों अरब डॉलर का भुगतान किया.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ नाटो सदस्यों ने रक्षा खर्च बढ़ाया है लेकिन यह काफी नहीं है.

ट्रंप लंबे समय से नाटो सहयोगियों पर रक्षा पर अधिक खर्च करने का दबाव बनाते रहे हैं. उनका तर्क है कि अमेरिका अन्य सदस्यों की तुलना में अधिक भारी बोझ उठाता है. नाटो के प्रत्येक सदस्य से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का दो प्रतिशत रक्षा पर खर्च करें, लेकिन ट्रंप ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने पर जोर दिया है.

Share:

  • गंभीर हो रही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या

    Fri Mar 7 , 2025
    आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति बैठक में गूंजा मुद्दा जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी समय में होने वाले होली, रंग पंचमी, रामनवमी, रमजान, ईद-उल-फितर, नवरात्रि, महावीर जयंती, डॉ.अंबेडकर जयंती आदि पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved