img-fluid

‘मौलाना हूं, पत्नी नहीं दाढ़ी जरूरी…’, पति ने दिया तीन तलाक; घर बेचकर देगा मेहर के रुपए

May 02, 2025

मेरठ: मेरठ में मौलाना पति की दाढ़ी को नापसंद कर देवर संग भागी पत्नी का तीन तलाक हो गया है. अर्शी अपने पति शाकिर नहीं, देवर साबिर के साथ रहना चाहती है. उसने कहा- मैंने अपने देवर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. खूब हंगामे के बाद पति शाकिर ने पत्नी अर्शी को तीन तलाक देते हुए कहा- उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं वो उसकी मर्जी है. लेकिन मैं मौलाना हूं और मेरे लिए बीवी से बढ़कर मेरी दाढ़ी है.

लिसाड़ी गेट थाने में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए. समझौते में महिला ने मेहर के 2.50 लाख रुपए मांगे. मौलाना ने कहा- वह अपने हिस्से का मकान बेचकर पैसे देगा. इस पर दोनों में सहमति बन गई. तलाक के बाद महिला अपने प्रेमी देवर के साथ मायके चली गई. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कॉलोनी निवासी शाकिर का निकाह 4 महीने पहले इंचौली की अर्शी के साथ हुआ था. निकाह के बाद उसने मौलाना पति से दाढ़ी कटवाने की बात कही. पति के इनकार करने पर वह 3 माह पहले देवर साबिर के साथ फरार हो गई थी.


30 अप्रैल को अर्शी अपने देवर साबिर के साथ घर लौट आई. घर पहुंचकर उसने हंगामा किया और मौलाना पति से तलाक मांगा. अर्शी ने कहा- मौलाना पति शारीरिक रूप से कमजोर है. उसे पति की मर्दानगी पर शक है. इसलिए उसे देवर से मोहब्बत हो गई और उसके साथ फरार हो गई. इसी बीच शाकिर ने डायल 112 पुलिस को कॉल कर मौके पर बुला लिया. पुलिस के सामने अर्शी ने देवर के साथ जाने की बात कही. पुलिस दोनों को लिसाड़ी गेट थाना लेकर गई. यहां पर भी महिला ने मौलाना पति के साथ रहने पर इनकार कर दिया.

उसने बताया कि वह एक माह पहले उसने अपने देवर साबिर से कोर्ट मैरिज कर ली है. अब वह उसी के साथ रहना चाहती है. वहीं देवर साबिर ने भी अर्शी के साथ रहने की बात कही. कहा- वह अर्शी के साथ ही रहना चाहता है.

यह सुनने के बाद शाकिर और अर्शी ने अलग रहने का फैसला किया. दोनों की सहमति होने पर शाकिर ने पत्नी अर्शी को उसकी मर्जी के मुताबिक छोड़ दिया. थाने में सभी के सामने दोनों ने एक-दूसरे को तीन तलाक दे दिया. अर्शी ने कहा- निकाह के दौरान वह मेहर में 5 लाख रुपए लेकर आई थी. अब मुझे ढाई लाख रुपए चाहिए. अगर पैसे मिले तो वो देवर साबिर के साथ जाकर रहेगी. अगर पैसे नहीं मिले तो वो ऐसे ही रहेगी. घर में पति के सामने ही देवर के साथ ही रहेगी. शाकिर ने कहा- मकान में मेरा और मेरे भाई साबिर दोनों का हिस्सा है. वह अपने हिस्से का मकान बेचकर ढाई लाख रुपया देगा. इस पर अर्शी राजी हो गई.

Share:

  • CBFC की किस बात पर अनुराग कश्यप ने जताई नाराजगी? बोले-'मूड खराब हो जाता है'

    Fri May 2 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Nurag Kashyap) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले महीने फुले फिल्म में सीबीएफसी द्वारा कट्स लगाए जाने पर अनुराग कश्यप (Nurag Kashyap) ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब अनुराग कश्यप मे सीबीएफसी (CBFC) की इस बात पर नाराजगी जताई है। सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved