img-fluid

Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी ने पूछा ऑपरेशन सिंदूर में कितने राफेल गिरे, भड़की भाजपा बोली- मिस वर्ल्ड तक..

May 31, 2025

नई दिल्‍ली । तेलंगाना(Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी(Chief Minister Revanth Reddy) ने गुरुवार को एक रैली में दिए अपने भाषण(speech) में पीएम मोदी(PM Modi) से सवाल पूछा था कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) में कितने राफेल जेट गिरे हैं। इस बात को लेकर तेलंगाना और देश की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है। शुक्रवार को तेलंगाना की भाजपा इकाई ने रेड्डी पर हमला बोलते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले से दूर रहने और केवल मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इस वक्त मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता हो रही है।


तेलंगाना सीएम के ऊपर हमला बोलते हुए भाजपा ने उन पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान का रुख दोहराने का आरोप लगाया। भाजपा तेलंगाना ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, “रेड्डी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों पर सवाल उठाने से कहीं आगे जाकर पाकिस्तान को माना पाकिस्तान (हमारा पाकिस्तान) कहा। यह बहुत ही खतरनाक है।”

भाजपा की तरफ से आगे लिखा गया, “सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर सवाल उठाने से लेकर हमारे सशस्त्र बलों का मजाक उड़ाने और अग्निपथ योजना का विरोध करने तक.. भारत के खिलाफ खड़े होना पाकिसतान के डीएनए में है।”

इस पोस्ट में रेड्डी को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया, “आप मिस वर्ल्ड फोटो ऑप्स तक ही सीमित रहो, रेवंत। राष्ट्रीय सुरक्षा तुम्हारा रैंप नहीं है। जब देश जीतता है तो कांग्रेस उदास हो जाती है।”

क्या कहा था रेवंत रेड्डी ने

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की तरफ से आयोजित की जा रही जय हिंद रैली को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले तो सर्वदलीय बैठक की लेकिन सीजफायर के पहले नहीं की। हमारे पास मौका था कि हम बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग कर सकते थे.. पाक अधिकृत कश्मीर पर आधिपत्य वापस ले सकते थे लेकिन पीएम मोदी ऐसा करने में असफल हो गए।”

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में बनाए गए युद्धक विमानों ने हमारे देश का सम्मान बनाए रखा.. लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए राफेल विमान पाकिस्तान ने मार गिराए। इस बात पर कोई चर्चा ही नहीं हो रही है कि आखिर हमारे कितने राफेल विमान गिराए गए हैं.. नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि हालिया युद्ध में हमने कितने राफेल खोए हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक रेड्डी ने आरोप लगाया कि राफेल की डील में मोदी के करीबी लोगों ने हजारों करोडों रुपयों की डील की इसके बाद राफेल भारत आए थे।

Share:

  • चीन ने अंतरराष्ट्रीय विवाद सुलझाने बनाया नया मंच, संयुक्त राष्ट्र का तैयार कर लिया विकल्प

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रही जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की भूमिका को लेकर बीते कुछ सालों से लगातार सवाल उठे हैं। संयुक्त राष्ट्र कई मोर्चों पर विफल रहा है और विशेषज्ञ लंबे समय से इसके ढांचे और कार्यशैली में बदलाव की मांग भी कर रहे हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved