img-fluid

‘कांग्रेस का फैमिली शो बना मौत का कारण’- बेंगलुरु भगदड़ पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का आरोप

June 05, 2025

डेस्क: बेंगलुरु (Bengaluru) साउथ से बीजेपी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने हालिया भगदड़ की घटना (Stampede Incident) को लेकर राज्य सरकार (State Goverment) पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने इस दुखद घटना को “पूरी तरह से टाली जा सकने वाली” बताया और कहा कि यह आयोजन राज्य प्रायोजित था.

तेजस्वी सूर्या ने कहा, “मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर सबको खुला निमंत्रण दे दिया, जबकि उन्हें भीड़ की दीवानगी का अंदाजा था. इसके बावजूद उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की.”

बीजेपी सांसद ने कहा कि इस घटना के लिए न तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), न ही विराट कोहली और न ही प्रशंसकों को दोष दिया जा सकता है. “यदि कोई जिम्मेदार है, तो वो मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने यह कार्यक्रम कांग्रेस नेताओं का पारिवारिक शो बना दिया और अनावश्यक प्रचार पाने की कोशिश की.”


तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस भगदड़ में जो जानें गईं, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. कुछ युवा कमाने वाले लोग इस घटना में मारे गए हैं. घायलों के सभी खर्चों की जिम्मेदारी राज्य सरकार को उठानी चाहिए और सभी प्रभावित परिवारों को उदारतापूर्वक मुआवजा देना चाहिए.

सांसद ने आरसीबी टीम से भी अपील की कि वह अपने प्रशंसकों के साथ खड़ी हो. उन्होंने कहा, “कोई और टीम आरसीबी जैसी निष्ठा और प्रशंसकों का प्रेम नहीं पाती. बेंगलुरुवासी RCB को अपना परिवार मानते हैं. हमने अच्छे-बुरे वक्त में टीम का साथ दिया है, अब समय है कि RCB भी इस संकट की घड़ी में अपने प्रशंसकों के साथ खड़ी हो.”

Share:

  • इन्दौर में देर रात मां ने कबूला बेटी की हत्या का जुर्म

    Thu Jun 5 , 2025
    इंदौर। एक बच्ची (Girl) की हत्या का जुर्म (Crime) कल रात को उसकी मां (Mother) ने कबलू लिया। उसने बच्ची को हौद में फेंकने के बाद हौद का मुंह बंद कर दिया और उस पर पानी की मोटर रखकर ढक्कन बंद कर दिया। इसके बाद पति (Husband) के साथ मिलकर बच्ची को खोजने का स्वांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved