img-fluid

छोटी सी बात पर लड़की ने तान दी रिवाल्वर, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई घटना

June 16, 2025

हरदोई। हरदोई (Hardoi) से एक लड़की (Girl) की दबंगई (Bullying) का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लड़की जरा सी बात पर रिवाल्वर (Revolver) लेकर आती है और सेल्समैन (Salesman) पर तान देती है। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव कर लड़की को सेल्समैन से दूर करते हैं। इस घटना किसी भी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लड़की के तेवर देखकर सभी हैरान रह गए। घटना के बाद सेल्समैन की शिकायत पर आरोपी लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड का है। यहां एचपी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरने को लेकर सेल्समैन और ग्राहक के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद बहस होने लगी तो युवती ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर रिवावल्वर तान दी। फिलहाल पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती सहित साथ में मौजूद परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की है।


सेल्समैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए एक परिवार आया था। नियमों के अनुसार सीएनजी खाली गाड़ियों में ही भरी जाती है। सीएनजी भरते समय लोगों के अंदर बैठे रहने पर उनकी जान के लिए खतरा बना रहता है। इसी वजह से सेल्समैन ने सभी लोगों से गाड़ी से उतरने के लिए कहा। पहली बार में कोई भी गाड़ी से बाहर आने को तैयार नहीं था। ऐसे में सेल्समैन ने जोर देकर सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा।

गाड़ी के अंदर बैठकर सीएनजी भरवाना कितना खतरनाक है, यह समझाने के लिए सेल्समैन ने कहा कि कई लोगों का पूरा परिवार खत्म हो जाता है। यह बात गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पसंद नहीं आई और वह सेल्समैन के साथ बहस करने लगे। बहस के बीच पूरी परिवार गाड़ी से नीचे उतर गया और लड़की भागकर गाड़ी के अंदर से रिवाल्वर भी ले आई। उसने सेल्समैन पर रिवाल्वर तान दी। इसके बाद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया। घटना के बाद सेल्समैन ने शिकायत की, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है।

Share:

  • राष्ट्रीय पक्षी मोर को मयूर वन में बसाना था.. लेकिन भूले

    Mon Jun 16 , 2025
    गर्मी में दाना-पानी की व्यवस्था के लिए भी वन विभाग के पास अलग से बजट और आंकड़ा भी नहीं – लगातार घट रही संख्या उज्जैन। राष्ट्रीय पक्षी मोर कोठी तथा विश्व विद्यालय परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। वहीं ग्राम मंगरोला फिलहाल उज्जैन में मोरों का गढ़ है। गर्मी के दिनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved