
बलवाड़ा। बलवाड़ा समीपस्थ ग्राम बरझर से रविवार को 5 वर्षीय बालक लापता हो गया था, जिसका शव मंगलवार को बड़वाह के समीप जगतपुरा की पडाली नदी में झाड़ियों में अटका मिला।बलवाड़ा टीआई पीसी कालोया से मिली जानकारी अनुसार बरझर टांडा निवासी शिव नायक का पांच वर्षीय बालक रविवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलते समय लापता हो गया था।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी।मंगलवार को जगतपुरा में शराब दुकान के पास बालक का शव पडाली नदी की झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द किया। वही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।बड़वाह एसडीओपी शेलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बालक जिस नाले के पास खेल रहा था, वह पडाली नदी में जाकर मिलता है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण मालूम पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved