img-fluid

तमिलनाडु में शर्मनाक घटना, शराबियों ने स्कूल में पीने के पानी में मिलाया इंसानी मल, बच्चों को परोसा उसी से बना खाना

July 15, 2025

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवरुर जिले (Tiruvarur district) से ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपका मन भी विचलित हो जाएगा। यहां एक सरकारी स्कूल (Government school) में कथित तौर छात्रों (Students) को पर इंसानी मल (human feces) से दूषित पानी से बना खाना परोसा गया है। जानकारी के मुताबिक यहां कुछ शराबियों ने स्कूल के पीने के पानी में मल मिला दिया था, जिसके बाद बच्चों के लिए उसी पानी से खाना तैयार किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों तीन लोग नशे की हालत में स्कूल परिसर में घुसे और जानबूझकर स्कूल की रसोई में रखे पीने के पानी में मल मिला दिया। तिरुवरुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना की प्रारंभिक जांच चल रही है। हम सुबह से ही इसकी जांच कर रहे हैं।” हालांकि पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं।

इससे पहले 2022 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब पुदुकोट्टई जिले के वेंगाइवायल गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को पेयजल आपूर्ति करने वाले एक ओवरहेड टैंक में मानव मल पाया गया था। मामला तब सामने आया जब कई बच्चे पानी पीने से बीमार पड़ गए थे।

Share:

  • इंदौर: श्रीनगर एक्सटेंशन में कॉलेज जा रही छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला, नीचे गिरा कर गंभीर रूप से किया जख्मी

    Tue Jul 15 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के श्रीनगर एक्सटेंशन (Srinagar Extension) में कॉलेज (College) जा रही एक छात्रा (Student) पर एक साथ चार कुत्तों (Dog) ने हमला कर दिया। इस बीच उसकी सहेली ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्तों ने छात्रा को गिराकर उसके पैर को नोंच डाला और काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved