img-fluid

ऋतुराज गायकवाड़ काउंटी मैच से ठीक तीन दिन पहले टीम से बाहर हुए, निजी कारणों से वापस लिया नाम

July 19, 2025

नई दिल्ली। भारत और महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज (Young Batsman) ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने काउंट्री क्रिकेट (County Cricket) से नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैक्ग्रा (Anthony McGrath) ने दी। उन्होंने बताया कि गायकवाड़ ने निजी कारणों (Personal Reasons) से हटने का फैसला लिया है। बता दें कि, 28 वर्षीय बल्लेबाज को मंगलवार (22 जुलाई) से सरे के खिलाफ शुरू होने वाले मुकाबले में खेलना था लेकिन अब उन्होंने बाहर होने का निर्णय लिया है।


गायकवाड़ की अनुपलब्धता की जानकारी देते हुए यॉर्कशायर के मुख्य कोच मैक्ग्रा ने कहा, ‘दुर्भाग्य से गायकवाड़ निजी कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं। वह हमारे साथ स्कारबोरो या बाकी सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे। इसलिए यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है।’ गायकवाड़ को काउंटी चैंपियनशिप के बाद वन डे कप में भी खेलना था।

यॉर्कशायर की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में मैक्ग्रा के हवाले से कहा गया कि वह जल्द ही गायकवाड़ की जगह टीम में अन्य खिलाड़ी को शामिल करेंगे। मैक्ग्रा ने आगे कहा, ‘हम पर्दे के पीछे से इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन बस दो-तीन दिन बाकी हैं, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हम इस समय क्या कर सकते हैं। हम एक संभावित प्रतिस्थापन की तलाश में लगे हैं, लेकिन समय का दबाव समस्या है। मैं इस समय आपको इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।’

Share:

  • CM स्टालिन के भाई और अभिनेता एमके मुथु का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    Sat Jul 19 , 2025
    डेस्क। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे और अभिनेता (Actor) व सिंगर (Singer) एमके मुथु (MK Muthu) का आज उम्र संबंधी बीमारियों (Diseases) के कारण निधन हो गया। 77 वर्षीय एमके मुथु प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के बड़े भाई थे। एमके मुथु के निधन की जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved