img-fluid

Karnataka: भाजपा विधायक प्रभु चौहान के बेटे पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में दर्ज हुआ केस

July 21, 2025

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मंत्री प्रभु चौहान (Prabhu Chauhan) के बेटे (son) प्रतीक चौहान (Prateek Chauhan) रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक युवती ने बीदर महिला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बाद बार-बार रेप करने का आरोप लगाया. इसके बाद रेप, धमकी और मारपीट का मामला केस किया गया है.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी प्रतीक से 25 दिसंबर 2023 को सगाई हुई थी, लेकिन उसने शादी का झांसा देकर उसका लगातार शोषण किया. उसने कथित तौर पर बेंगलुरु, लातूर (महाराष्ट्र) और शिरडी के निजी होटलों सहित कई जगहों पर उसके साथ कई बार रेप किया.


पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता ने दावा किया कि जब भी वह यौन क्रियाओं में सहयोग करने से इनकार करती, प्रतीक शादी नहीं करने की धमकी देता. महिला ने यह भी बताया कि वह उसे करीब तीन बार लातूर ले गया और हर बार उसके साथ ज़बरदस्ती की.

आखिरी बार दोनों के बीच 5 जुलाई 2025 को झगड़ा हुआ, जब महिला और उसका परिवार शादी की तारीख तय करने के लिए उसके घर गए थे. कथित तौर पर उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि हम आपकी बेटी से शादी नहीं करेंगे, जो चाहो करो.”

पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रतीक चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 366 (शादी के लिए अपहरण), 324 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Share:

  • Iran की सबसे बड़ी ऑइल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, बुझाने में छूट गए पसीने, 1 की मौत

    Mon Jul 21 , 2025
    तेहरान। ईरान (Iran) की सबसे बड़ी अबादान ऑइल रिफाइनरी (Largest Abadan oil refinery) में रविवार को भीषण आग (Massive Fire) लग गई। इसके बाद आग बुझाने में पसीने छूट गए। जानकारी के मुताबिक कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक इस हादसे में कम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved