img-fluid

अनिरुद्धाचार्य बयानों पर फंसे तो आगबबूला हो गए, बोले- ‘डिबेट चल रही है कि…’

August 05, 2025

डेस्क: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) के बयानों को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है, लेकिन उन्होंने इसके लिए भी मीडिया (Media) को ही कसूरवार (Guilty) ठहराया है. उन्होंने मीडिया को कटघरे में रखते हुए एक बार फिर कई विवादित बातें (Disputed Things) कह डालीं. उन्होंने कहा कि इस पर डिबेट चल रही है कि वैश्या (Prostitute) को वैश्या मत कहिए. वैश्या को वैश्या न कहें तो क्या कहें? इनको ये चिंता है कि आप लिव इन का विरोध क्यों कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लिव इन (Live In) के पक्षधर हैं.


अनिरुद्धाचार्य ने अपने बचाव के लिए मीडिया संस्थानों पर खूब कीचड़ उछाला और कहते रहे कि कितनी गंदगी परोसी जा रही है और लोग कह रहे हैं कि बाबा के बिगड़े बोल बेशर्म बाबा. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बॉलीवुड और मीडिया एक दूसरे के साथ हैं. अनिरुद्धाचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने मीडिया पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा दिया.

अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि जो प्रेमानंद जी का दर्शन करते थे, वो मीडिया के बहकावे में आकर अभद्र बातें कह रहे हैं. कुछ तो फूट डालो और शासन करो, यहीं काम कर रहे हैं. मैंने कितने लोगों को कथा सुना-सुनाकर शराब छुड़ा दी. पूज्य प्रेमानंद महाराज ने कथा सुनाई तो लोगों ने गुटखा और शराब छोड़ दी.

Share:

  • अभिषेक बनर्जी की एकमात्र पहचान यही है कि वह ममता बनर्जी के भतीजे हैं- शुभेंदु अधिकारी

    Tue Aug 5 , 2025
    डेस्क। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में संसदीय दल का नया नेता नामित (Leader Designated) किया। वह तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय का स्थान लेंगे, जो कई महीनों से अस्वस्थ हैं। यह निर्णय संसद के दोनों सदनों के तृणमूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved