img-fluid

MP : बैतूल में गूगल मैप के सहारे रास्ता पार कर रहे दो युवकों की नदी में बही कार, बाल-बाल बची जान

August 31, 2025

बैतूल. मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) में चोपना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. गूगल मैप (Google Map) के जरिए रास्ते देखकर नदी पार करने के दौरान बटकी डोह गांव में एक कार तेज बहाव में बह गई, जिसमें सवार दो युवक फंस गए. पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों की सूझबूझ से दोनों युवकों की जान बच गई.

गूगल मैप के जरिए रास्ते से गुजरने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र निवासी कबीर सिंदूर (26 वर्ष) और हंसराज सिंदूर (27 वर्ष) अपनी वैगनआर कार से नारायणपुर गांव में देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते का पता लगाने के लिए दोनों युवक गूगल मैप का सहारा ले रहे थे. इसी दौरान वे बटकी डोह पहुंचे, जहां तेज बारिश के कारण नदी उफान पर थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इसके बावजूद दोनों ने उसे पार करने की कोशिश की.


पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान
जैसे ही कार बीच में पहुंची, तेज बहाव में बहने लगी और फंस गई. सूचना मिलते ही चोपना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि दोनों युवक नदी में बह रही कार के अंदर फंसे थे, लेकिन त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इस रेस्क्यू में चोपना थाने की पुलिस टीम और इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह परिहार ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, ग्रामीण गोताखोरों दिलीप घरामी, शंकर सिकदार, चितरंजन सिकदार, सत्तोंजीत घरामी और अभिषेक सिकदार ने साहस दिखाते हुए पुलिस की मदद की. कार को पानी का बहाव कम होने पर निकाला जाएगा.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में बह गई थी, जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन को चोपना पुलिस ने रेस्क्यू किया था. उस घटना में भी पुलिस और ग्रामीणों को एसपी ने सम्मानित किया था. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के उफान पर होने पर इन्हें पार करने का जोखिम न उठाएं.

Share:

  • Grahan Yog 2025: राहु-चंद्रमा बनाएंगे ग्रहण योग: तीन राशियों पर संकट के संकेत, सावधानी बरतें

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । समय-समय पर सभी ग्रह अन्य ग्रहों (Planets)से मिलकर शुभ-अशुभ योग का निर्माण(Creation of yoga) करते हैं। इनके प्रभाव (Effect)से कुछ काम पूरे, तो कुछ पूरे होते-होते अधूरे रह जाते हैं। इसके अलावा इन योगों का खास असर निजी जीवन से लेकर कार्यप्रणाली पर दिखाई देता है। इन्हीं में से एक है ‘ग्रहण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved