img-fluid

लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों की मौत और कई घायल

August 31, 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज रविवार (31 अगस्त) की सुबह एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया. लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र (Gudamba Police Station Area) के बेहटा बाजार इलाके में एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री (Fireworks Factory) में जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.


इस हादसे पर लखनऊ के डीएम विशाक जी ने कहा, “पुलिस टीम, इमरजेंसी रिस्पांस, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है. दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं. विस्फोट के कारण और अन्य मुद्दों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमें यहां हैं.”

वहीं डीएम ने बताया कि तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को आगे के इलाज के लिए केजीएमयू रेफर किया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ था, वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है और आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं. अग्निशमन सेवा और पुलिस की टीमें विस्फोट के कारणों की जाँच कर रही हैं. बीडीडी टीम और अग्निशमन सेवा की टीमें विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए सबूत एकत्र कर रही हैं.

Share:

  • पहले बुजुर्ग दुकानदार को पीटा, फिर ग्राहक को मारी लात और थप्पड़; जानें मामला

    Sun Aug 31 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वर्दी के नशे में पुलिसकर्मियों (Policemen) ने कानून (Law) की रक्षा करने के बजाय खुद ही कानून हाथ में ले लिया. आरोप है कि कुछ पुलिसवालों ने एक बुजुर्ग दुकानदार (Elderly Shopkeeper) को सरेआम लात-घूंसों (Kicks and Punches) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved