img-fluid

Instagram में आ रहा कमाल का फीचर, Reels देखते-देखते कर पाएंगे कई काम

September 04, 2025

डेस्क। Instagram में जल्द ही कई नए फीचर्स (New Features) जुड़ने वाले हैं। मेटा (Meta) अपने फोटो (Photo) और वीडियो (Video) शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए खास फीचर (Special Features) टेस्ट कर रही है। YouTube, WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ही इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को रील्स देखते-देखते फोन यूज करने की आजादी देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम रील्स के लिए कंपनी पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड टेस्ट कर रही है।


इंस्टाग्राम में इस फीचर के आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर प्ले होने वाले रील्स को छोटे स्क्रीन साइज में प्ले कर पाएंगे। यूजर्स रील्स वाले विंडो को अपने फोन की स्क्रीन के हिसाब से रीसाइज कर पाएंगे ताकि वो रील्स देखते-देखते फोन में कोई और भी काम कर पाएंगे। इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को मल्टी-टास्किंग करने की आजादी देगा।

मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप में यूजर्स को PiP मोड में वीडियो कॉलिंग करने वाला फीचर मिलता है। ऐप रिसर्चर Radu Oncescu ने इंस्टाग्राम रील्स के इस फीचर का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है। इसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम का यह पिक्चर-इन-पिक्चर मोड कैसे काम करेगा और यूजर्स इसे कैसे यूज कर पाएंगे। हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग के अर्ली स्टेज में है। ऐसे में इसे आधिकारिक तौर पर जब रोल आउट किया जाएगा तो यूज किया जा सकेगा।

Share:

  • 'जिंदा रहना है तो 5 अरब दो', MP में महिला जज को धमकी, भेजा स्पीड पोस्ट

    Thu Sep 4 , 2025
    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बिना किसी डर के अपराधी (Criminal) अब न्याय के मंदिर में बैठे न्यायाधीश (Judge) से भी खत (Letter) के जरिए फिरौती की डिमांड (Ransom Demand) कर रहे हैं। रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र से यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved