
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर भाजपा सरकार (BJP Goverment) पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के एजेंडे में रोजगार शामिल ही नहीं है. ये सरकार सरकारी संस्थानों (Institutions) को खत्म कर रही है. पढ़ाई-लिखाई कमजोर करने की साजिश है, ताकि लोग सवाल न कर सकें. चुनावी (Election) माहौल के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की जुगाड़बाजी कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग, प्रशासन और सरकार पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब जनता जाग चुकी है, इसलिए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा के लिए आयोग जुगाड़ आयोग बन गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास चुनावी तिगड़ी है अधिकारी, सरकार और आयोग. चुनाव आयोग भाजपा नेताओं को कोड देता है और फिर घर बैठे उनकी वोटिंग बढ़ जाती है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार सत्ता पक्ष वोट चोरी करने की कोशिश करेगा, लेकिन समाजवादी पार्टी और जनता इसे होने नहीं देगी.
अखिलेश ने गोरखपुर की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के एक नेता ने ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट करना पड़ा और उन्हें जेल भेज दिया गया. इसके अलावा उन्होंने कुंदरकी में 77 बूथों पर गड़बड़ी की बात उठाई और कहा कि जनता अब इन सब चालों को पहचान चुकी है. अखिलेश यादव ने ग्राम प्रधानों का समर्थन जताते हुए कहा, कि प्रधानी का एक भी वोट सरकार नहीं काट पाएगी. प्रधान लोग कोर्ट चले जाएंगे और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.
अखिलेश ने व्यापारियों और किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भाजपा सरकार के खिलाफ टैरिफ लगा दिया था और अब यूपी के एक्सपोर्टर्स, खासकर भदोही, मुरादाबाद और फिरोजाबाद के उद्योगपति संकट में हैं. सरकार इन निर्यातकों को कोई प्रोत्साहन नहीं दे रही है. चुनाव को देखते हुए जीएसटी में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन मुनाफाखोरी कम नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिजली महंगी हो गई है, नौकरियां मिल नहीं रही हैं और चीन ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया है. चीन का सामना तभी संभव है जब ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ को मजबूत किया जाए, लेकिन भाजपा इसे ही खत्म करने पर तुली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved