
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन (Idol immersion.) के दौरान सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर महिदपुर (Mahidpur) तहसील में हिंदू-मुस्लिम समुदाय (Hindu-Muslim community) के लोग आमने-सामने आ गए। विसर्जन के दौरान लव जिहाद की झांकी (Love Jihad tableau) दिखाए जाने पर दो पक्षों में टकराव हो गया। पुलिस ने बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रण में लिया।
शुक्रवार को दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक गणेश जी की सवारी निकालने के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि सवारी में लव जिहाद की झांकी दिखाने पर विवाद हो गया। झांकी में पुतलों को टोपी, दाढ़ी और बुर्के में दिखाया गया था। इसका विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। दोनों पक्षों में कुछ पत्थर भी चले।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। बताया जा रहा है कि गणेश जी की सवारी हर साल निकलती है। जेल रोड से निकलने वाली गणेश जी सवारी में लव जिहाद की झांकी बनाई थी। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोषित हो गए।
लव जिहाद वाली झांकी को लेकर तनाव
मोती मस्जिद के पास हंगामा खड़ा हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों की झांकी से कुछ तस्वीरों को हटाने की मांग थी। एसडीएम अजय हिंगे ओर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने अपने दल के साथ मोर्चा संभाला। भीड़ को मुश्किल से काबू करते हुए झांकी को आगे बढ़ाया गया।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। सभी अपने घर चले गए हैं। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीएम ने झांकी तत्काल हटवाने की बात भी कही थी और मुस्लिम समाज की आपत्ति को लेकर एक आवेदन देने को कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved