img-fluid

MP : छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, चार साधुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

September 20, 2025

भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. बैतूल बालाजीपुरम से दर्शन कर लौट रहे सात साधुओं (sadhus) की बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फट गया. गाड़ी अनियंत्रित होकर टेमनी गांव के पास सड़क किनारे बने एक कच्चे कुएं (wells) में जा गिरी. बोलेरो में कुल 7 साधु सवार थे, जिनमें चार की मौत हो गई.


टायर फटने की घटना और गाड़ी के अनियंत्रित होते ही तीन साधु – मखंजू गिरी (27), शिवपूजन गिरी (60) और चालक राकेश गिरी (32) – समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. हालांकि ये तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में इलाज चल रहा है.

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन शव तुरंत निकाल लिए गए, जबकि चौथे शव को देर रात तक बाहर लाने की कोशिश चलती रही. डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि गाड़ी का टायर अचानक फटा और वाहन सीधे पानी से भरे कुएं में जा गिरा.

बालाजीपुरम दर्शन कर लौट रहे थे सभी साधु
जिला अस्पताल के डॉक्टर विकास सिंह ने पुष्टि की कि चार साधुओं की मौत हो चुकी है और उनके शव मर्चुरी भेज दिए गए हैं. तीन घायल साधुओं की हालत अभी स्थिर है. घायल साधु शिवपूजन गिरी ने रोते हुए बताया कि वे सभी चित्रकूट से आए थे और बालाजीपुरम दर्शन कर लौट रहे थे.

टायर फटा और कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी
शिवपूजन गिरी ने बताया, “टायर फटा, ड्राइवर ने संभालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी कुएं में चली गई. भगवान की कृपा से मैं और दो साथी बाहर निकल आए, लेकिन चार लोग पानी में डूब गए. इनमें मेरा बेटा कल्लू गिरी भी शामिल था, जो बाहर नहीं निकल पाया.” हादसे की खबर मिलते ही छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Share:

  • आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' शाहरुख-सलमान से प्रेरित है यह किरदार

    Sat Sep 20 , 2025
    मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) बीते शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह शो बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, जर्नलिस्ट से लेकर इंडस्ट्री के हर तबके पर तंज कसती है। वेब सीरीज में ‘किल’ फेम एक्टर लक्ष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved