img-fluid

अमृता राव को विवाह की सक्सेस के बाद मिले खून से लिखे लेटर

September 24, 2025


मुंबई।
अमृता राव (Amrita Rao) को उनकी फिल्में मैं हूं ना और विवाह में काफी पसंद किया गया था। अमृता के मासूम चेहरे ने दर्शकों का दिल खूब जीता है। हाल ही में अमृता फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आई थीं। अब अमृता ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे विवाह फिल्म के सक्सेस के बाद उन्हें काफी अटेंशन मिल रही थी। इतना ही नहीं उन्हें शादी के कई प्रपोजल आने लगे थे और कुछ टो उन्हें खून से लिखे खत भी भेजते थे।
शादी के खूब आए ऑफ




रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने कहा, ‘विवाह के बाद मुझे एनआरआई प्रपोजल आने लगे फैमिली फोटोज के साथ। कुछ अपने बिल्ली और कुत्तों के साथ अपनी फोटो क्लिक करते और कहते मुझसे शादी कर लो। सिर्फ 1 या 2 नहीं मुझे कई प्रपोजल आए।’ लेकिन चीजें तब उनके लिए थोड़ी अनकम्फर्टेबल हुईं जब उन्हें खून से लिखे खत मिले।
खून से लिखे मिले लेटर

अमृता ने कहा, ‘एक बार मुझे खून से लिखकर लेटर मिला और वो काफी डरावना था।’ वहीं एक आदमी उनके घर के बाहर टेलीफोन बूथ पर घूमता रहता था जिसके बाद उनके पैरेंट्स को उसे वहां से हटाना पड़ा।

अमृता ने इसके बाद अपने प्रोफेशनल स्ट्रगल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पति(आर जे अनमोल) से तब मिली जब मैं अपनी लाइफ के क्रिटिकल पॉइंट पर थी। इतनी सुपरहिट फिल्में और दर्शकों के प्यार के बाद भी मैं फंसी थी। मैं जिस तरह की फिल्में चाहती थी वैसी मुझे मिल नहीं रही थी।’
क्यों कई प्रोजेक्ट ठुकराए

अमृता ने आगे बताया कि उन्हें कई बड़े ऑफर भी आ रहे थे, लेकिन कुछ ऐसी कंडीशन्स थीं जिनको लेकर वह कम्फर्टेबल नहीं थीं जैसे किसिंग सीन। वहीं अपने कुछ नियमों को फॉलो करते हुए वह ग्लैमर पार्टीज, अवॉर्ड शोज और मीडिया अपीयरेंस में नहीं जाती थीं।

अमृता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2016 में शादी की थी। साल 2020 में फिर दोनों का बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने वीर रखा।

Share:

  • वानिंदु हसरंगा को पसंद नहीं आई पाकिस्तानी गेंदबाज की ये हरकत, बीच मैच में दिया मुंहतोड़ जवाब

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) ने श्रीलंका(Sri Lanka) को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 सुपर-4(Asia Cup 2025 Super-4) का अपना पहला मैच जीता(Won the first match)। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच सेलिब्रेशन जंग देखने को मिली। इस जंग की शुरुआत पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने की थी, जिसका अंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved