
चेन्नई। प्रसिद्ध द्रविड़ नेता सी.एन. अन्नादुरई के शब्दों का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (CM Udhayanidhi Stalin) ने कहा कि अगर भविष्य में विपक्ष दल शिक्षा और छात्रों (Education and Students) के कल्याण को लेकर चल रही द्रमुक सरकार (DMK Government) की योजनाओं को बदलने की सोचेंगे भी तो वह ऐसा करने से डरेंगे, क्योंकि उन योजनाओं से लाभ पाने वाले लोग इसका विरोध करेंगे और उन्हें इसका सामना करना पड़ेगा।
अन्नादुरई 1967 से 1969 के बीच मुख्यमंत्री थे। उदयनिधि ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों की सूची दी। इनमें राज्य का नाम मद्रास से बदलकर तमिलनाडु रखना, तमिल और अंग्रेजी की दो-भाषा नीति को अपनाना, स्वाभिमान विवाहों को भी कानूनी मान्यता देने का भी जिक्र किया था। स्वाभिमान विवाह में बिना पंडित या धार्मिक रीति-रिवाजों के विवाह होता है।
उदयनिधि ने कहा, अन्ना ने कहा था कि अगर उनके जो उत्तराधिकारी सत्ता संभालेंगे, उन तीन योजनाओं को खत्म करने की सोचेंगे तो उनके दिल में डर रहेगा। वह इस बात से डरेंगे कि लोग उनके खिलाफ क्या करेंगे और जब तक विरोधियों के मन में यह डर रहेगा, तब तक अन्ना मुख्यमंत्री रहेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसे आज के समय के हिसाब से बदलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, हमारे मुख्यमंत्री और हमारी द्रविड़ मॉडल सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए नाश्ता योजना, पुडुमई पेन, तमिल पुधलवान और नान मुडलवान जैसी योजनाएं दी हैं। भविष्य में अगर कोई विरोधी इन योजनाओं को बदलने की सोच भी रखेगा तो उसके दिल में डर होगा। वह चिंतित होगा क्योंकि इसके लाभार्थी और समर्थक इसका विरोध करेंगे। जब तक ऐसा डर रहेगा, मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन मुख्यमंत्री रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved