img-fluid

भारत में जल्‍द लांच होगी मोटापे-डायबिटीज को नियंत्रित करने वाली दवा, तैयारी में जुटी नॉर्डिक्स कंपनी

September 30, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) में डायबिटीज (Diabetes) और मोटापे (obesity) से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है। डेनमार्क की दवा निर्माता कंपनी नॉर्डिक्स (Nordix) जल्दी भी भारत में मोटापे और डायबिटीज को नियंत्रित करने वाली अपनी खास दवा ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस लॉन्च के बाद देश में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को फायदा होगा। कंपनी के मुताबिक ओजेम्पिक एक सप्ताह में एक बार इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन ब्रांड है। इसे मूल रूप से टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए मंजूरी मिली है लेकिन इसकी मुख्य मांग मुख्य रूप से वजन को नियंत्रित करने के लिए है

कंपनी के इंडिया हेड विक्रांत श्रोतिया ने कहा, “हमें उम्मीद है कि नोवो नॉर्डिस्क अब भारत में अपने सेमाग्लूटाइड पोर्टफोलियो को पूरा करेगा और मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के इलाज उपलब्ध कराएगा। इसमें मुख्य रूप से डायबिटीज के लिए ओरल सेमाग्लूटाइड और मोटापा प्रबंधन के लिए इंजेक्शन शामिल हैं।


आपको बता दें ओजेम्पिक को सबसे पहले 2017 में अमेरिकी FDA ने मंजूरी दी थी। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी। कंपनी ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। इस साल की शुरुआत में ही इसे मोटापा को सही करने के लिए वेगोवी नामक दवा बेचने की मंजूरी मिली थी।

गौरतलब है कि नोवो नॉर्डिस्क का सेमाग्लूटाइड के लिए पेटेंट अगले साल तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में भारत के कई दवा निर्माताओं द्वारा इसकी जेनेरिक आधार पर नई दवाइयां बनाई जा सकती हैं। श्रोतिया ने कहा, “हमारा पेटेंट मार्च 2016 में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद और भी कंपनियां इस बाजार में आएंगी। कंपटीशन ज्यादा होगा तो फिर इसकी कीमत भी कम होगी।”

आपको बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी ओजेम्पिक को अपनी आवश्यक दवाओं सी सूची में शामिल किया गया था। इस निर्णय पर विक्रांत ने कहा कि यह इस दवा की प्रासांगिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “जब विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे एक आवश्यक दवा के हिस्से के रूप में प्रस्तुत करता है, तो यह दर्शाता है कि यह मधुमेह और मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए कितना मूल्यवान है। हालांकि कभी-कभी आप इससे जुड़े हुए शोर-शराबे को भी सुनते हैं। यह उससे हटकर, इस दवा की प्रासंगिकता को प्रदर्शित करता है।”

आर्टिकल में दी गई तमाम जानकारी बेसिक आधार पर लिखी गई है। दवाई के किसी भी तरह के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

Share:

  • एशिया कप की ट्रॉफी को निजी जागीर समझ बैठे हैं मोहसिन नकवी, ट्रॉफी वापसी के लिए ये है BCCI का प्लान

    Tue Sep 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) का चैंपियन भारत(Champion India) बना, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team)को टूर्नामेंट की ट्रॉफी(Tournament trophy) नसीब नहीं हुई, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी ने उसे अपनी निजी जागीर समझ लिया है। मोहसिन नकवी से भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved