img-fluid

UP: काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर दायरे में बड़ी बसों की एंट्री पर लगेगा बैन

October 01, 2025

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath Dham) से दो किलोमीटर की परिधि में बड़ी स्कूल बसों (BIG School Buses) को प्रतिबंधित किया जाएगा। जिसके बाद विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्गों पर सिर्फ छोटी स्कूल बसों अथवा कैब को अनुमति दी जाएगी। ट्रैफिक विभाग ने महाकुंभ (Mahakumbh.) के दौरान यह प्रतिबंध लगाया था, जिसे अब स्थायी करने की तैयारी कर ली गई है।

काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट तथा गोदौलिया मार्ग पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में मैदागिन से गोदौलिया, बेनियाबाग से नई सड़क, गिरजाघर चौराहा, रामापुरा, जंगमबाड़ी, सोनारपुरा और भेलूपुर में वाहनों का काफी दबाव रहता है। जो शाम के वक्त और बढ़ जाता है। इन मार्गों पर बड़े वाहन पहले से प्रतिबंधित हैं, लेकिन स्कूलों की बड़ी बसों की आवाजाही होती है। दिन में दो बार स्कूल बसों का आवागमन होता है। उस दौरान अक्सर लम्बा जाम लग जाता है, पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। प्रतिबंध लागू करने के लिए सर्वे भी कराया जा चुका है।


महाकुंभ के समय चिह्नित की गई थीं बसें
मार्च 2025 में ट्रैफिक विभाग की ओर से मैदागिन से लेकर गोदौलिया, बेनिया से नई सड़क, गिरजाघर चौराहा, रामापुरा, जंगमबाड़ी, सोनारपुरा मार्ग पर चलने वाली स्कूलों की बड़ी बसों को चिह्नित कराया गया था। 15 स्कूलों की 25 बड़ी बसें थीं, जो दिन में दो बार आती-जाती थीं। ऐसे 15 स्कूलों को नोटिस जारी कर एक माह में छोटी कैब या छोटे वाहन खरीदने के लिए कहा गया था। हालांकि महाकुंभ के बाद स्कूलों की ओर से बड़ी बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है।

क्या बोली ट्रैफिक पुलिस
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में दो किमी परिधि में बड़ी बसों पर रोक लगाई जाएगी। भेलूपुर के ब्रॉड-वे होटल, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, रामापुरा, गिरजाघर चौराहा, मैदागिन-गोदौलिया, बेनिया-नई सड़क मार्ग पर स्कूलों की बड़ी बसें प्रतिबंधित की जाएंगी। छोटे वाहन चलाने के लिए स्कूलों को पुन: नोटिस जारी किया जाएगा।

Share:

  • रिपोर्ट ने खोल दी पाकिस्तान के चुनाव की पोल, 2024 में इमरान खान के साथ हुआ था तगड़ा 'खेल'

    Wed Oct 1 , 2025
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान में 2024 के आम चुनावों (Pakistan general elections) को लेकर राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (COG) ने अपनी रिपोर्ट में गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। गुडलक जोनाथन (Goodluck Jonathan) के नेतृत्व वाले इस 13 सदस्यीय दल की अंतिम रिपोर्ट चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता, पारदर्शिता और समावेशिता पर असर डालने वाले कई मुद्दों पर केंद्रित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved