img-fluid

आलिया भट्ट थीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए पहली पसंद

October 03, 2025

मुंबई। वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ (Varun Dhawan, Janhvi Kapoor, Rohit Saraf) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है। फिल्म रिलीज से पहली ऐसी बातें हो रही थीं कि फिल्म के लिए पहली च्वाइस आलिया भट्ट थीं। ऐसी खबरें भी थीं के ये फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ दुल्हनिया की फ्रेंचाइजी है। अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि क्या फिल्म के लिए पहली पसंद आलिया भट्ट थीं? और क्या ये फिल्म दुल्हनिया की फ्रेंचाइजी है?



क्या आलिया थीं फिल्म के लिए पहली पसंद

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के डायरेक्टर शशांक खेतान ने द फ्री प्रेस जर्नल को बताया कि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, “आलिया को ये फिल्म कभी ऑफर नहीं हुई थी और ये फिल्म कभी भी दुल्हनिया फ्रेंचाइजी नहीं होने वाली थी। इस फिल्म को शुरू से ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की तरह लिखा गया। मैं आलिया को जानता हूं, और उस वक्त मैं फिल्म लिख रहा था, मुझे पता था कि वो 2-3 प्रोजेक्ट्स के लिए फ्री नहीं हैं। तो मैं, वरुण और करण आलिया के टच में थे, उनके साथ अलग-अलग आइडियाज पर काम कर रहे थे, कभी-कभी हम दुल्हनिया के आइडिया पर चर्चा करते थे, लेकिन ये फिल्म वो नहीं थी।”

उन्होंने आगे कहा, “ये फिल्म हमेशा से ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थी, और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं क्योंकि वो थोड़ी अलग है; फिल्म लगभग उसी यूनिवर्स जैसी है, लेकिन ये अलग फिल्म है, और मैं ये जानने के लिए उत्साहित हूं कि लोग इसे कैसे देखेंगे।”

पहले दिन कितनी हुई कमाई

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने ओपनिंग डे पर 6.5 करोड़ की कमाई की थी। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर पाएगी।

Share:

  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक कितनी टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई? इन 17 पर लगी मोहर

    Fri Oct 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । नामीबिया(Namibia) और जिम्बाब्वे(Zimbabwe) के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026(ICC T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई करने वाली 17 टीमों का नाम कन्फर्म(Name confirm) हो गया है। गरुवार, 2 अक्टूबर को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए इन दोनों टीमों ने अगले साल भारत और श्रीलंका में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved