
इन्दौर। नगर निगम द्वारा कल पानी नहीं आने के कारण तीन इमली क्षेत्र में गड्ढे भरकर पेचवर्क के कार्य की शुरुआत की गई है। नगर निगम की पांच टीम आज शाम से गड्ढा भरो अभियान चलाने के लिए शहर में निकलेगी। कभी निगम की तैयारी नहीं होने और कभी पानी आ जाने के कारण शहर की गड्ढेदार सडक़ों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे थे।
शुक्रवार के दिन तो निगम द्वारा गड्ढा भरो अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली गई थी। इसी बीच बारिश शुरू हो गई और फिर देखते ही देखते 4 इंच से ज्यादा पानी आ गया, जिसके चलते हुए इस अभियान को शुरू होने से पहले ही निरस्त करना पड़ा। कल शनिवार के दिन नगर निगम के अधिकारियों की नजर आसमान पर ही लगी हुई थी। इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि कहीं मौसम करवट तो नहीं बदल रहा है और पानी फिर से शुरू तो नहीं हो जाएगा। निगम द्वारा डामर के प्लांट को पहले से ही शुरू करवा दिया गया था।
बेटमा के पास में बना हुआ यह प्लांट भी तैयार था और डामर भी गर्म हो गया था। ऐसी स्थिति में कल रात में नगर निगम के द्वारा तीन इमली क्षेत्र में गड्ढे भरकर इस अभियान का अनौपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। कल परीक्षण के रूप में केवल इस एक क्षेत्र के गड्ढे भरे गए हैं।
नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि यदि आज पानी नहीं आता है तो आज शाम को एक साथ पांच टीम शहर में गड्ढा भरो अभियान चलाने के लिए निकलेगी। यह टीम मधुमिलन चौराहा, तीन इमली क्षेत्र, कलेक्टर कार्यालय से बड़ा गणपति चौराहा और बंगाली चौराहा क्षेत्र में गड्ढा भरने का कार्य करेगी। इसके साथ ही आज इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ का समारोह भी मधुमिलन चौराहा पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। निगम की कोशिश है कि शाम के समय पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हाथों पूजा करवा कर गड्ढा भरने का काम औपचारिक तौर पर शुरू किया जाए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved