
करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 जुलाई को जारी पत्र अनुसार 4 अप्रैल 2019 को थाना कसरावद में आरोपी विजय द्वारा स्वयं के भाई दिनेश को घर से बाहर जाने की बात पर से अपशब्द प्रयोग करते हुए पत्थर मारकर कान के पास चोट पहुंचाई। एमएलसी तेहर्रीर जांच उपरांत अपराध 198/2019 धारा 324, 294, 506, 326 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी विजय पिता साड़िया निवासी सादड़वन तालाब फाल्या थाना कसरावद जिला खरगोन की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी विजय अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति फरार आरोपी की गिरफ्तारी करवाने या उसकी सहीं सूचना देने वाले को घोषित इनाम दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved