img-fluid

MP : खरगोन में सब-इंस्पेक्टर ने होटल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

October 19, 2025

खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) से दर्दनाक खबर सामने आई है. शहर के होटल में अशोक नगर (Ashok Nagar) थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (Sub-inspector) अक्षय कुशवाह (Akshay Kushwaha) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि अक्षय कुशवाह एक दिन पहले ही अशोक नगर से खरगोन पहुंचे थे. यहां होटल के कमरा नंबर 202 में रुके हुए थे.

जब कमरे का दरवाजा काफी समय तक नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद भी दरवाजा बंद रहने पर कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने होटल मैनेजर को इसकी जानकारी दी. मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.


शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए. कमरे के अंदर सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह होटल की चादर से फंदा बनाकर पंखे से लटके मिले. तुरंत शहर कोतवाली थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई को सूचना दी गई. पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया और जांच की गई. इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर अशोक नगर थाने में पदस्थ थे. चेकआउट के समय जब होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी.

टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराई गई और दरवाजा खोला गया, जहां अक्षय कुशवाह का शव फंदे से लटका मिला. होटल रजिस्टर से पहचान की गई. इसके बाद अशोक नगर थाने के अधिकारियों से संपर्क कर परिजनों को सूचित किया गया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • इसरो की बड़ी उपलब्धि....चंद्रयान-2 ने की सूर्य की किरणों के चंद्रमा पर पड़ने वाले असर की खोज

    Sun Oct 19 , 2025
    नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) के शुभ मौके से पहले चंद्रयान (Chandrayaan) ने भी एक खुशखबरी भेजी है। ISRO के मुताबिक चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan-2 mission) ने अपने वैज्ञानिक उपकरणों की मदद से पहली बार यह पता लगाया कि सूरज से निकलने वाली कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) (Coronal Mass Ejection (CME) का चंद्रमा पर क्या असर पड़ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved