
पटना: बिहार चुनाव (Bihar elections) को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही हैं, सभी पार्टियां चुनाव प्रचार (election campaign) में लगी हुई हैं, इस बीच पार्टियों के अंदर नेताओं के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें में जमकर सामने आ रही हैं. टिकट बंटवारे से नाराज छपरा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Congress District President in Chhapra) ने इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के अनुसार, छपरा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे. ऐसे में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है. चुनाव से पहले जिलाध्यक्ष का इस्तीफा कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved