img-fluid

प्राइवेसी को खतरा, Apple Maps कर रहा लोकेशन को ट्रैक! बंद करें ये सेटिंग

October 22, 2025

डेस्क: Apple हमेशा से ही यूजर्स की प्राइवेसी (Privacy) और सेफ्टी का पूरा ख्याल रखता है, लेकिन अब आप लोगों को ये जानकर झटका लगेगा है कि एपल भी आप लोगों को ट्रैक करने लगा है. ये सब iOS 26 के आने के बाद शुरू हुआ, इस अपडेट में कंपनी ने Visited Places फीचर को शामिल किया है. ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और आप लोग जिस भी लोकेशन पर जाते हैं ये फीचर उसका रिकॉर्ड रख आपको ट्रैक करता रहता है.


बहुत से ऐसे iPhone यूजर्स हैं जिन्हें ये पसंद नहीं है. अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि ऐपल आपको ट्रैक कर रहा है तो चिंता मत कीजिए, हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप Visited Places फीचर को बंद कर हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं? Apple ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि Visited Places लिस्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, लेकिन ट्रैकिंग कुछ यूजर्स के लिए प्राइवेसी संबंधी चिंता पैदा कर सकती है. आपको भी प्राइवेसी की चिंता है तो चलिए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो कर आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं.

iPhone यूजर्स ऐसे बंद करें Visited Places फीचर

  • सेटिंग ऐप को ओपन करें.
  • ऐप्स पर टैप करें और मैप्स ऑप्शन को चुनें.
  • इसके बाद लोकेशन पर जाएं.
  • स्क्रॉल डाउन करें और Visited Places फीचर को बंद करें.
  • इस फीचर को बंद करने के बाद Apple मैप्स आपकी विजिट की गई लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएगा.

Share:

  • बचपन से न्यूजीलैंड में पला-बढ़ा 18 साल का नवजोत अब होगा भारत डिपोर्ट, कानून के कारण उपजी स्थिति

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड सरकार (New Zealand Government) ने 18 वर्षीय नवजोत सिंह (Navjot Singh) को भारत (India) प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि उसके पास देश में कोई वैध कानूनी दर्जा नहीं है। हैरान करने वाली बात ये है कि नवजोत का जन्म और पालन-पोषण न्यूजीलैंड में ही हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved