
डेस्क: Apple हमेशा से ही यूजर्स की प्राइवेसी (Privacy) और सेफ्टी का पूरा ख्याल रखता है, लेकिन अब आप लोगों को ये जानकर झटका लगेगा है कि एपल भी आप लोगों को ट्रैक करने लगा है. ये सब iOS 26 के आने के बाद शुरू हुआ, इस अपडेट में कंपनी ने Visited Places फीचर को शामिल किया है. ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और आप लोग जिस भी लोकेशन पर जाते हैं ये फीचर उसका रिकॉर्ड रख आपको ट्रैक करता रहता है.
बहुत से ऐसे iPhone यूजर्स हैं जिन्हें ये पसंद नहीं है. अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि ऐपल आपको ट्रैक कर रहा है तो चिंता मत कीजिए, हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप Visited Places फीचर को बंद कर हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं? Apple ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि Visited Places लिस्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, लेकिन ट्रैकिंग कुछ यूजर्स के लिए प्राइवेसी संबंधी चिंता पैदा कर सकती है. आपको भी प्राइवेसी की चिंता है तो चलिए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो कर आप इस फीचर को बंद कर सकते हैं.
iPhone यूजर्स ऐसे बंद करें Visited Places फीचर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved