img-fluid

बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की बहार, NDA के 92 और महागठबंधन के 86 प्रत्याशी अमीर

October 23, 2025

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर खड़े एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India alliance) के 73 फीसदी यानी 178 उम्मीदवार (candidate) करोड़पति हैं। मात्र 35% यानी 65 उम्मीदवारों की संपत्ति ही एक करोड़ रुपये से कम है।उम्मीदवारों ने शपथ पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है। करोड़पतियों की सूची में एनडीए के सबसे अधिक 92 उम्मीदवार, जबकि महागठबंधन के 86 उम्मीदवारों का नाम है।

लखपति 64 उम्मीदवारों में 35 इंडिया, जबकि 29 एनडीए गठबंधन से जुड़े हैं। इंडिया के 35 लखपतियों में 14 वाम दल के उम्मीदवार हैं। शपथ पत्र के मुताबिक, बरबीघा से जदयू के कुमार पुष्पंजय सबसे अमीर, जबकि आरा विस से माले के क्यामुद्दीन अंसारी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। कुमार पुष्पंजय के पास कुल 71.57 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। क्यामुद्दीन के पास मात्र 37 हजार रुपये की चल संपत्ति है।


उनके, पत्नी या परिजनों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। पहले चरण के टॉप पांच अमीर उम्मीदवारों की सूची में हाजीपुर से राजद के देव कुमार चौरसिया (67 करोड़ रुपये), बिक्रम से भाजपा के सिद्धार्थ सौरभ (42.87 करोड़ रुपये), बड़हरिया से राजद के अरुण कुमार गुप्ता (40.9 करोड़ रुपये) और मोकामा से जदयू के अनंत सिंह (37.88 करोड़) का नाम शामिल हैं।

श्याम भारती, महेश पासवान की कुल संपत्ति एक लाख से भी कम
चुनाव आयोग के दस्तावेजों के मुताबिक, हायाघाट से माकपा उम्मीदवार श्याम भारती ने मात्र 39 हजार, जबकि अगिआंव से भाजपा उम्मीदवार महेश पासवान ने मात्र 55 हजार की कुल संपत्ति बताई है।

श्याम भारती के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ एक पुरानी बाइक है। उनकी पत्नी के पास 2.36 लाख की चल और 55.63 लाख की अचल संपत्ति है। महेश पासवान के पास आठ लाख की कृषि योग्य भूमि है। दरौली से लोजपा (रा) के विष्णुदेव पासवान के पास 3.62 लाख की चल संपत्ति है।

Share:

  • जानलेवा बीमारी से लड़ रही इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर, स्टेज 4 कैंसर ने सबको किया सदमा

    Thu Oct 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) की महिला टीम(Women’s team) की पूर्व क्रिकेटर सूसी विल्सन रोवे(Former cricketer Susie Wilson Rowe) को स्टेज 4 कैंसर(Stage 4 cancer) से पीड़ित पाया गया है। लंग कैंसर उनका जानलेवा है। इंग्लैंड के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल और 1 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली सूसी विल्सन रोवे को अपने कैंसर के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved