
डेस्क। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) हुआ है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 67 अधिकारियों (Officials) के तबादले (Transfers) किए हैं, जिनमें 32 उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। राज्य के कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने शनिवार देर रात तबादला सूची जारी की है।
इसके तहत अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सचिव पद पर लगाया गया है। इस पद पर कार्यरत आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया। इसी तरह एडीएम (जयपुर पूर्व) संजय कुमार माथुर, एडीएम (दौसा) रामस्वरूप चौहान, एडीएम (जयपुर-तृतीय) नरेंद्र कुमार वर्मा, एडीएम (शाहपुरा-भीलवाड़ा) रामावतार कुमावत का भी तबादला किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved