
इंदौर। नए (New) एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) के मरीजों (Patients) को ऑन स्पॉट एयर एम्बुलेंस (air ambulance) की सुविधा नहीं मिल सकेगी, क्योंकि सुरक्षा कारणों से संबंधित विभाग सहित मंत्रालयों ने हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर हेलीपेड बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अब इसी के साथ हॉस्पिटल से एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने की संभावनाएं खत्म हो गई है।
न्यू एमवाय हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में संशोधन का दौर जारी है। पहले प्रेस कांफ्रेंस में न्यू हॉस्पिटल बिल्डिंग में मेडिकल बेड की संख्या 1450 बताई जाती है, फिर शहर की बढ़ती आबादी के चलते मेडिकल बेड की संख्या बढ़ाने के दावे किए जाते है। इसी तरह न्यू एमवाय के प्रोजेक्ट मैनेजर डाक्टर अनिल शाक्य बताते है कि गम्भीर मरीजों को एयर लिफ्ट कराने के लिए न्यू एमवाय की 11वीं मंजिल पर एयर एंबुलेंस के लिए हैलीपेड बनाया जायेगा। (अग्निबाण के पास सारे प्रमाण सुरक्षित है) अब मेडिकल कॉलेज डीन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से सम्बन्धित एजेंसियों ने हेलीपेड बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, इसलिए अब न्यू एमवाय बिल्डिंग 11 की बजाय जी प्लस 8 मंजिला बनेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved