
मोकामा। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने से पहले ही मोकामा (Mokama) चर्चा में आ गया है। यहां हुई दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की मौत से मोकामा समेत पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गई है।
दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और सीने की कई पसलियां टूटने से हुई है। इन चोटों की वजह से उनको इंटरनल ब्लीडिंग हुई। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड लिखा है। इसका मतलब है कि छाती और सिर पर जोरदार चोटों व फेफड़े फटने से उनके हृदय और सांस प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved