मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अब तक कई कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर चुके हैं. हालिया एपिसोड में कुनिका सदानंद (Kunika Sadananda) ने अपने निजी जीवन के बारे में शहबाज बादेशा और नीलम गिरी के साथ खुलकर बात की. उन्होंने शादी करने या फिर रिलेशनशिप में जाने से पहले हर महिला के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा कि हर महिला को प्यार या शादी करने से पहले अपने पार्टनर की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और बैकग्राउंड जरूर चेक करना चाहिए.
बिग बॉस 19 के एपिसोड में अपना उदाहरण देते हुए कुनिका सदानंद ने बताया कि अपने दोनों तलाकों में उन्होंने एलिमनी की मांग नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने तलाक के समझौते के तहत केवल अपने बच्चों की पूरी कस्टडी मांगी. जहां वह अपने फैसले पर कायम रहीं. वहीं, कुनिक्का ने माना कि इसके बाद का सफर उनके लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चों को अकेले ही पाला और किसी से कोई वित्तीय सहायता या मदद नहीं ली और बाद में इसका मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा.
View this post on Instagram
20 साल की उम्र में तलाक के लिए किया आवेदन
एक्ट्रेस ने पिछले एक एपिसोड में बताया था कि वह सिर्फ 20 साल की थीं, जब उन्होंने तलाक के लिए आवेदन किया और अपने बेटे की कस्टडी के लिए 9 साल लंबी लड़ाई का सामना किया. उन्होंने बताया कि कैसे वह मुंबई में अपने पेशेवर कामकाज को संतुलित करती थीं और साथ ही दिल्ली जाकर कोर्ट की सुनवाई में भी शामिल होती थीं.
कुनिका सदानंद के जीवन का मुश्किल वक्त
कुनिका के जीवन का सबसे मुश्किल वक्त तब था, जब वह तलाक मामले में उलझी हुई थीं. उनकी लाइफ में बड़ा मोड़ तब आया, जब उनके बेटे ने एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट की कि वह या फिर उनके पूर्व पति केस वापस ले लें, क्योंकि तलाक में लंबी खींचतान की वजह से उनकी पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved