img-fluid

82 यात्रियों को ले जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

November 01, 2025

धनगढ़ी: धनगढ़ी से काठमांडू (Dhangadhi to Kathmandu) जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग भैरहवा में गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कराई गई है. बताया गया कि विमान में कुल 82 यात्री सवार थे. विमान में तकनीकी समस्या के बाद आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. अधिकारियों के मुताबिक, विमान ने सुबह लगभग 10 बजे (स्थानीय समय) धनगढ़ी से उड़ान भरी थी और यह काठमांडू जा रहा था.

गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी बिनोद सिंह राउत ने बताया कि विमान ने सुबह लगभग 10 बजे धनगढ़ी से उड़ान भरी थी और पायलट ने हाइड्रोलिक्स में समस्या की सूचना दी थी. इसके बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए कहा गया था. फ्लाइट नंबर 222 वाला विमान लैंडिंग के चालीस मिनट बाद टैक्सीवे पर पहुंचा, तब तक हवाई अड्डा बंद था. विमान श्री एयरलाइंस का था.


उन्होंने बताया कि लैंडिंग के बाद भी विमान हवाई अड्डे के रनवे पर ही था, इसलिए हमें हवाई अड्डे को लगभग 40 मिनट के लिए बंद करना पड़ा. दोपहर लगभग 12:30 बजे हाइड्रोलिक्स से जुड़ी समस्या को सुलझा लिया गया, जिसके बाद उसे टैक्सीवे पर ले जाया गया. अधिकारी के अनुसार, विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 82 लोग सवार थे. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया.

हवाई अड्डे के निदेशक और प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने ANI को बताया, “एयरलाइन कंपनी के इंजीनियर और टेक्नीशियन विमान के दोबारा उड़ान भरने से पहले पूरी तरह जांच करेंगे. यात्रियों और चालक दल को काठमांडू वापस लाने के लिए एक और विमान भैरहवा के लिए उड़ान भरा. वहीं जहाज के रनवे से हटाए जाने के बाद और विमान के टेकऑफ करने के बाद हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया.”

Share:

  • स्थापना दिवस पर MP को मिली बड़ी सौगात, CM मोहन यादव की मौजूदगी में हुआ ऐतिहासिक एग्रीमेंट

    Sat Nov 1 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर राज्य को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की उपस्थिति में आज उज्जैन एयरपोर्ट के लिए महत्वपूर्ण एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए, जिससे उज्जैन अब प्रदेश का 9वां कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। यह विकास न केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved