img-fluid

पराली जलने के कारण दिल्ली में सिर्फ 6 फीसदी प्रदूषण, स्टडी में खुलासा

November 05, 2025

डेस्क: सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली (Delhi) 2025 अक्टूबर का छठा सबसे प्रदूषित शहर (Polluted City) रहा है. गाजियाबाद और नोएडा जैसे आस-पास के इलाकें अक्टूबर के प्रदूषण में दिल्ली से भी आगे रहे हैं.

इस सर्वे से देश के कई इलाकों में खराब हो रही हवा की समस्या को उजागर हुई. जिसमें सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों, खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सबसे ऊपर है. अक्टूबर में होने वाली दिल्ली की खराब हवा को दोष कुछ सालों से पंजाब और हरियाणा के किसानों को दिया जाता रहा है.


कई नेताओं ने अपने बयानों में दिल्ली के प्रदूषण के पीछे पंजाब-हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने को बताया है. लेकिन इस रिपोर्ट ने इन सभी दावों को सिरे से नकार दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में दिल्ली के पार्टिकुलेट मैटर में पराली जलाने की हिस्सेदारी 6 फीसद से भी कम थी.

रिपोर्ट से साफ हुआ है कि दिल्ली की खराब हवा के जिम्मेदार किसान नहीं है. लेकिन प्रदूषण के स्तर में वृद्धि ने साल भर दिल्ली में फैक्ट्री, टिरेफिक और दिवाली पर पटाखों की ओर इशारा किया है. साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) जैसे सीजनल उपायों को बहुत थोड़े तरीके से सरकार द्वारा लागू करने की कमी को भी उजागर किया है.

Share:

  • पाकिस्तान से मैच खेल रहे-गुजरात से व्यापार भी जारी… पंजाब CM भगवंत ने कहा- खोलें करतारपुर कॉरिडोर

    Wed Nov 5 , 2025
    डेस्क: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) को तुरंत खोलने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार (Business) फिर से शुरू करने की बात की कही है. भगवंत मान का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved