img-fluid

तमिलनाडु : अभिनेता विजय बने सीएम उम्मीदवार, गठबंधन पर होगा जल्द फैसला

November 05, 2025

चेन्नई. तमिल फिल्म (Tamil film) अभिनेता (Actor) और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय (Thalapathy Vijay) को पार्टी ने 2026 के तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए मुख्यमंत्री पद (CM candidate) का उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही, उन्हें गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी दिया गया है। महाबलीपुरम के एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित टीवीके की विशेष महासभा की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विजय अपने ट्रेडमार्क सफेद शर्ट और हल्की दाढ़ी वाले लुक में पहुंचे।

बैठक के दौरान कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें तमिलनाडु की महिलाओं की सुरक्षा, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की बार-बार गिरफ्तारी और मतदाता सूची की विशेष संशोधन प्रक्रिया (SIR) जैसे मुद्दे शामिल थे।


करूर रैली में मारे गए 41 लोगों को दी श्रद्धांजलि
टीवीके महासभा ने अपने प्रस्ताव में कहा विजय सभी वर्गों के लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में उतरेगी। उन्हें गठबंधन से जुड़ा हर निर्णय लेने का अधिकार दिया जाता है। बैठक की शुरुआत करूर रैली में हुए स्टांपेड हादसे में मारे गए 41 लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, एक प्रस्ताव में विजय और जनता को टीवीके आयोजनों के दौरान पर्याप्त पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई।

रणनीतिक निर्णय सही समय पर लिए जाएंगे
विजय ने बैठक में कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल पार्टी के पक्ष में है, इसलिए आने वाले चुनावों को लेकर रणनीतिक निर्णय समय पर लिए जाएंगे। गौरतलब है कि टीवीके ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। विजय हाल के महीनों में राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखे हमले कर चुके हैं और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

Share:

  • अब आसमान से भी रखी जाएगी अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नज़र- इंदौर पुलिस ने शुरू की है हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग

    Wed Nov 5 , 2025
    • नगरीय पुलिस जोन 02 व 03 में टीमों द्वारा ड्रोन के माध्यम से की गई सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग। • सुनसान इलाकों, शराब दुकानों व गुमटियों के आसपास तथा तंग गलियों व मोहल्लों में ड्रोन पेट्रोलिंग कर, रखी जा रही है अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी । • शहर में असामाजिक तत्वों व संदिग्धों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved