
पटना. बिहार (Bihar) के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान (Voting) हो रहा है। सात बजते ही 45341 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलना है। छह विधानसभा क्षेत्रों में 2135 बूथों पर वोट 5 बजे तक पड़ेंगे। पहले चरण में वर्तमान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम (Deputy CM) सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, (Samrat Choudhary, Vijay Sinha) राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बाहुबली अनंत सिंह समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
पीएम मोदी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
गिरिराज सिंह और विजय सिन्हा ने किया मतदान
लखीसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मतदान किया। उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। सिंह ने दावा करते हुए कहा कि हमलोग 121 में से 95 सीट जीतने जा रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मतदान किया। भाजपा ने उन्हें लखीसराय विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी वोटरों को धमका रहे हैं। लेकिन, मतदाता डरने वाले नहीं हैं।
गोपालगंज की 6 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान
गोपालगंज में मतदान जारी है। यहां छह विधानसभा में कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में बनाया गया है एक-एक पिंक बूथ, एक-एक यूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए हैं। जिले में कुल 18 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग। कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है ताकि पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान हो।
मधेपुरा और बक्सर में जारी मतदान जारी
मधेपुरा के बिहारीगंज में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बूथ संख्या 82 और 83 पर मतदान के लिए मतदाता खड़े हैं। वहीं बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा ( अ. जा) बूथ संख्या 255 एवं 256 पर निर्धारित समय 7:00 बजे ही मतदान को लेकर लंबी लाइन लगी है। लोगों में मतदान के प्रति सुबह में ही उत्साह देखा जा रह है। मतदाताओं ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।
लीची थीम पर सजाया गए बूथ
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान आज मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखी झलक देखने को मिली। पूर्व मध्य रेलवे प्रशिक्षण केंद्र के मतदान केंद्र संख्या 38 और 39 को लीची थीम पर सजाया गया है, जो मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन बूथों को मुजफ्फरपुर की पहचान लीची के रंग और स्वरूप में विशेष रूप से सजाया गया है। इस दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हमने एक बूथ को विशेष रूप से सजाया है ताकि मतदाताओं में मतदान के प्रति आकर्षण बढ़े और वे उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लें।
दरभंगा में 28.90 लाख मतदाता 123 उम्मीदवार के भाग्य को EVM मे कर रहे बंद
दरभंगा पहले चरण के चुनाव मे दरभंगा के 10 विधानसभा मे मतदान शुरू हो गया है। यहां 28 लाख 90 हजार मतदाता 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM मे बंद करने वाले है। इमने कुल 115 पुरुष उम्मीदवार हैं, जबकि 8 महिला उम्मीदवार। यहां कुल 63 हजार फर्स्ट टाइम वोटर जोड़े गए, जो निर्णायक भूमिका निभाने वाले है। मतदान शरू होते लोग अपने घरो से निकलर मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचने लगे हैं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की यह अपील
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है। सभी मतदाताओं से अपील है कि आप सभी घर से निकलें और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
18 जिलों में मतदान शुरू
बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सात लाख 37 हजार 765 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। 3, 22, 077 दिव्यांग मतदाता और 5, 31, 423 वरिष्ठ नागरिक मतदाता (जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 5, 24, 687 और 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 6,736 मतदाता शामिल हैं) भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे। पहले चरण के मतदान में सात लाख 37 हजार 765 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इनमें से अधिक 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा वोटर है। वहीं 18 से 40 वर्ष के बीच के 1, 96, 27, 330 युवा मतदाता इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।
पहले चरण में तीन करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता
पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।। इसके अलावा, 1, 00, 904 सर्विस वोटर भी इस चरण में वोट डालेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved