img-fluid

हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट के आरोप पर BJP का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- ‘वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला’

November 06, 2025

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोप को बुधवार को ‘‘झूठा और निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव ‘‘चोरी’’ किया गया। गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई।

गांधी ने कहा, ‘‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।’’ उनके इस आरोप पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए ‘‘भारत विरोधी’’ ताकतों के साथ मिलकर ‘‘खेल खेलने’’ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं, जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं।

रिजिजू ने मिंता देवी का भी ज़िक्र किया
उन्होंने गांधी का उपहास करते हुए कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि मतदान में कोई अनियमितता हुई है, तो निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वह (राहुल गांधी) ऐसा कभी नहीं करते।’’ रिजिजू ने मिंता देवी का भी ज़िक्र किया, जिनकी तस्वीर राहुल गांधी ने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तेमाल की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिंता देवी ने इस हरकत के लिए कांग्रेस को फटकारा भी था।


इटैलियन महिला के जरिए राहुल पर कटाक्ष
दूसरी तरफ, भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने भी राहुल गांधी के ‘ब्राज़ीलियाई मॉडल’ वाले आरोप का जवाब एक “इटैलियन महिला” द्वारा वोट डालने पर कटाक्ष करते हुए दिया, जो ज़ाहिर तौर पर उनकी माँ सोनिया गांधी पर परोक्ष निशाना है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदी में लिखा, “वोट तो एक ‘इटालियन’ महिला ने भी हिंदुस्तान में किया था , नाम जानते हैं आप ??

चुनाव आयोग और भाजपा में सांठगांठ
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगाँठ करके ‘‘वोट चोरी’’ करवाई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन सुनियोजित ढंग से कांग्रेस की तय जीत को हार में बदला गया। गांधी ने कहा, ‘‘मैं ‘जेन जी’ से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है।’’ उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने कथित तौर पर सरकार बनाने की ‘‘व्यवस्था’’ होने की बात की थी।

25,41,144 फर्जी मतों से वोट चोरी की गई
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से ‘‘वोट चोरी’’ की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में फर्जी नाम डाले गए। राहुल गांधी ने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके हरियाणा में 10 बूथ पर 22 अलग अलग-अलग नाम से फर्जी मतदाता बनाए गए थे।

Share:

  • अमित शाह ने बताया कब होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान, दिया ये जवाब

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीजेपी (BJP) का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) कौन होगा, इस पर लंबे समय से अटकलें लग रही हैं। जल्द ही पार्टी का नया अध्यक्ष चुना जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved