img-fluid

पिता, दो बहनें, जीजा… रांची में पूरा परिवार करता था ब्राउन शुगर की तस्करी

November 06, 2025

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में पुलिस (Police) ने ड्रग तस्करी (Drug Trafficking) के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यहां एक पूरा परिवार ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की तस्करी में संलिप्त था. पुलिस ने एक ही परिवार की दो सगी बहनें, उनका पिता और एक अन्य को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 28 लाख रुपये मूल्य की 140 ग्राम ब्राउन शुगर और 2,76,520 कैश बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेजल खान उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष), मुस्कान उर्फ सगुफ्ता परवीन (26 वर्ष), उनके पिता मोहम्मद सरवर, और मुस्कान के पति मोहम्मद राजू के रूप में हुई है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि यह पूरा परिवार लंबे समय से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के अवैध कारोबार में शामिल था.

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप रांची लाई जाने वाली है. सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. देर रात न्यू मार्केट चौक के पास पुलिस ने निगरानी शुरू की। तभी एक महिला संदिग्ध अवस्था में वहां आई और कुछ लोगों से बातचीत करने लगी.


संदेह होने पर पुलिस ने जब छानबीन की तो वह महिला भागने लगी. महिला पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया. पूछताछ में उसकी पहचान सेजल खान उर्फ सेजल गुप्ता के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास से 93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई.

पुलिस पूछताछ में सेजल ने खुलासा किया कि वह ब्राउन शुगर सासाराम के बबन शाह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से खरीदती थी. उसने यह भी बताया कि उसका पूरा परिवार इस धंधे में शामिल है. सेजल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से अतिरिक्त 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2,65,000 नगद जब्त किया. वहीं, उसके पिता मोहम्मद सरवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सेजल के खुलासे के बाद पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जहां उसकी बड़ी बहन मुस्कान (उर्फ सगुफ्ता परवीन) और जीजा मोहम्मद राजू को पकड़ा गया. तलाशी में उनके पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹11,000 नकद बरामद हुए. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि यह रांची में ब्राउन शुगर के नेटवर्क के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने की घोषणा की है ताकि राजधानी को नशा मुक्त शहर बनाया जा सके.

Share:

  • 62 साल से नहीं सोया किसान, एक सेकंड के लिए भी नहीं ली झपकी!

    Thu Nov 6 , 2025
    वियतनाम । क्या आप रात को नींद ना आने पर परेशान होते हैं? अगर एक रात की नींद पूरी नहीं होती है तो अगले दिन चिड़चिड़ापन महसूस होता है. अब कल्पना कीजिए कि अगर 62 साल से नींद ही ना आए तो? वियतनाम (vietnam) के एक किसान थाई नगोक (Thai Ngoc) का दावा यही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved