

सीहोर। शहर के मुख्य बाजार गांधी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा यह आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 3 बजे दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
दुकानदार ने विद्युत डीपी को बताया जिम्मेदार
दुकानदार नूर मंसूरी ने आरोप लगाया कि दुकान के पास लगी विद्युत वितरण कंपनी की डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) से ही आग लगी। उनका कहना है ,जब डीपी लगाई जा रही थी, तब हमने अधिकारियों को आगाह किया था कि यह व्यस्त बाजार और कपड़ों की दुकानों का क्षेत्र है, यहां डीपी नहीं लगाई जाए। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब उसी डीपी से चिंगारी निकली और सब कुछ जल गया।
आग बुझाने के दौरान बंद रही बिजली, लोगों को परेशानी
आगजनी की इस घटना के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे छावनी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे आसपास के इलाकों में सुबह की दिनचर्या के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना स्थल शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है। आग इतनी तेज लगी थी कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved