img-fluid

सीहोर में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, दुकानदार ने डीपी को बताया जिम्मेदार

November 08, 2025

सीहोर। शहर के मुख्य बाजार गांधी रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका, अन्यथा यह आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 3 बजे दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।


दुकानदार ने विद्युत डीपी को बताया जिम्मेदार
दुकानदार नूर मंसूरी ने आरोप लगाया कि दुकान के पास लगी विद्युत वितरण कंपनी की डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट) से ही आग लगी। उनका कहना है ,जब डीपी लगाई जा रही थी, तब हमने अधिकारियों को आगाह किया था कि यह व्यस्त बाजार और कपड़ों की दुकानों का क्षेत्र है, यहां डीपी नहीं लगाई जाए। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब उसी डीपी से चिंगारी निकली और सब कुछ जल गया।

आग बुझाने के दौरान बंद रही बिजली, लोगों को परेशानी
आगजनी की इस घटना के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे छावनी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे आसपास के इलाकों में सुबह की दिनचर्या के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना स्थल शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है। आग इतनी तेज लगी थी कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • बाघ को शराब पिलाने वाली वायरल रील की सच्‍चाई आई सामने, नागपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम यूजर्स को दिया नोटिस

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बताया गया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) का है। यहां से बाघ (Tiger) भटक गया था, जिसके बाद एक मजदूर ने बिल्ली समझकर इसे शराब पिला दी थी। अब इस रील की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved