img-fluid

शाहरुख खान से मन्नत में रहने के लिए एक कमरा मांग रहा था फैन, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

November 08, 2025

मुंबई। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैंस उन्हें ‘किंग’ (King) क्यों कहते हैं? अपने 60वें जन्मदिन (Birthday) से पहले एक्टर ने #AskSRK सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस (Fans) के कई सारे सवालों का जवाब दिया। अपने चार्म और ह्यूमर के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार ने फैंस के उत्सुकता वाले सवालों का जवाब दिया जोकि बाद में एक मजेदार सेशन में बदल गया।


  • शाह रुख खान के जन्मदिन पर मुंबई आए एक फैन ने होटल में कमरा न मिलने पर मजाक किया और पूछा कि क्या वह शाह रुख के बंगले मन्नत में रुक सकते हैं। शाह रुख ने भी इस सवाल का जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया। एक्टर ने कहा,”मन्नत में तो आजकल मेरे पास भी कमरा नहीं है…भाड़े पर रह रहा हूं!!! शाह रुख के इस जवाब ने दिखा दिया कि वो ऑडियंस को क्यों जुड़े हुए हैं और कैसे सबके फैन फेवरेट हैं।

    अभिनेता ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या वह हर साल की तरह इस बार भी मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन करने वाली वार्षिक परंपरा को निभाएंगे। दरअसल शाह रुख के घर मन्नत में इस समय काम चल रहा है। शाह रुख खान ने उसी इलाके में अस्थायी रूप से आलीशान अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है। जब उनसे इस वर्ष की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बेशक, लेकिन एक हार्ड हैट पहनना पड़ सकता है!!!”

    Share:

  • इंदौर: एमवाय अस्पताल में मरीजों के परिजनों को ठगने वाला धराया

    Sat Nov 8 , 2025
    इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में मरीजों (patients) को परिजनों को ठगने वाले को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (rrested) किया है। यह ठग इलाजरत मरीजों के परिजनों से मौका पाते ही अच्छे इलाज की बात कर रुपए वसूल लेता था। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि ठगाने वालों कई लोग है, लेकिन अभी तीन सामने आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved