
बाड़मेर. कहते हैं कि सच्चा प्रेम कभी मरता नहीं, बस रूप बदल लेता है और जब प्यार व समर्पण अटूट हो तो मौत भी उस बंधन को तोड़ नहीं पाती. राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले के महाबार गांव से ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वाकया सामने आया है. सात फेरों में सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाने वाले एक वृद्ध जोड़े (elderly couples) ने एक साथ इस दुनिया को अलविदा कहकर उस वादे को अमर कर दिया.
पहले पत्नी ने अंतिम सांस ली और महज़ चार घंटे बाद पति ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जब दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो पूरा गांव नम आंखों से इस अमर प्रेम को निहारता रह गया.
पहले पत्नी तो 4 घंटे बाद पति ने दुनिया को कहा अलविदा
महाबार निवासी 89 वर्षीय हीरों देवी पत्नी जुगताराम का शुक्रवार शाम को निधन हो गया. परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और अन्य लोगों को सूचना देकर घटना की जानकारी दी. रिश्तेदार जब तक इकठ्ठा होते तब तक हीरों देवी के पति जुगताराम (90) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
महज 4 घंटों के अंतराल में हुई दो मौतों ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. अब गांव में हर किसी की जुबान पर एक ही बात है. प्रेम हो तो हीरों देवी और जुगताराम जैसा. अकसर ऐसा वाकया लोग फिल्मों में ही देख पाते हैं. लेकिन, इस घटना ने एक बार फिर प्रेम और समर्पण को जीवंत कर दिया.
समाज सेवा के साथ निभाया एक दूसरे का साथ
जीवित रहते हुए पति पत्नी दोनों ने समाज सेवा के साथ लोगों का सुख दुःख बांटा और एक दूसरे का बेहतरीन साथ भी निभाया. लेकिन आज उनकी प्रेम कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई. हीरों देवी और जुगताराम के 3 बेटे और एक बेटी हैं. एक बेटा राणाराम लकड़ी का काम करता है. दूसरा उदाराम वाहन चालक है. वहीं तीसरा बेटा कमाराम सेना में है.
ग्रामीण राणाराम प्रजापत का कहना है कि ऐसा पहला मौका है. जब इतने कम अंतराल में पति – पत्नी ने एक साथ दुनिया को अलविदा कहा हो. दोनों के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर कोई उनके प्रेम और जीवन की चर्चा करता नजर आया.
वियोग और त्याग की अमर कहानी
मृतक दंपति के भतीजे राणाराम ने बताया कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि प्रेम की पराकाष्ठा है. जहां वियोग नहीं, मिलन की कहानी लिखी गई है. महाबार गांव के इस जोड़े ने दिखा दिया कि सच्चा प्यार न वक्त जानता है, न मौत और उनकी यह अमर कहानी सदियों तक हर दिलों में बसकर रहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved