img-fluid

बिहार: घर की छत गिरने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहला दानापुर

November 10, 2025

दानापुर. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना से सटे दानापुर (Danapur) में देर रात एक दर्दनाक हादसा (Tragic accident) हुआ. मकान का छत (roof ) गिर जाने से गृहस्वामी बबलू खान (32) सहित उनके पूरे परिवार की मौत हो गई. मृतकों में उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) शामिल हैं. हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे. यह घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में हुई.

अचानक गिरा मकान का छत
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात करीब पौने दस बजे अचानक मकान का छत भरभराकर गिर पड़ा. आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी.


घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. मृतकों के परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

नमी की वजह से कमजोर हो गया था मकान
अकिलपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मकान का छत काफी पुराना था, जो लगातार बारिश और नमी की वजह से कमजोर हो गया था. इसी कारण रविवार रात वह अचानक गिर गया. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है.

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता शीघ्र दी जाए, ताकि परिजनों को कुछ राहत मिल सके.

Share:

  • इंदौर : खजराना गणेश को भी लगी ठंड... शॉल ओढ़ाई... हलवे के साथ जलेबी भी खिलाई

    Mon Nov 10 , 2025
    इंदौर. इंदौर (Indore) सहित प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड (cold) से आमजन की दिनचर्चा तो प्रभावित हो ही रही है, वहीं देवालयों में भी भगवान को ठंड से बचाने की व्यवस्था शुरू हुई… इसी कड़ी में आज सुप्रसिद्ध खजराना गणेश (Khajrana Ganesha) महाराज का भी विशेष शृंगार करते हुए उन्हें शॉल (shawl) व अंगीठी ससम्मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved