img-fluid

MP: सतना जिले में बेकाबू होकर नदी में गिरी कार… ड्यूटी पर जा रहे युवा डॉक्टर की मौत

November 14, 2025

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सतना जिले (Satna district) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवा डॉक्टर (Young Doctor) की मौत हो गई है। उचेहरा सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. शशांक सेठिया (Dr. Shashank Sethia) अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी कार ऊचेहरा के बरुआ नदी के एक पुराने पुल से बेकाबू होकर नीचे गिरी है।


दरअसल यह पूरा हादसा सुबह करीब 11 बजे ऊंचेहरा के बरुआ तिराहे के पास हुआ है। जब डॉ. शशांक सेठिया उचेहरा अस्पताल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे पुराने पुल पर पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पुल के उस हिस्से से नदी में जा गिरी है। कार को नदी में डूबते देख, स्थानीय ग्रामीण काशी दीन मल्लाह, संतोष वर्मा और मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल रामकरण प्रजापति व एएसआई एसएन उपाध्याय तुरंत नदी में कूद गए। इन लोगों ने अदम्य साहस दिखाते हुए कार को किनारे तक खींचा और डॉ. शशांक को बाहर निकाला है।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे थम गई सांसे
जब डॉ. शशांक को बाहर निकाला गया, तब वे बेहोश थे। उन्हें फौरन गंभीर हालत में उचेहरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, सतना ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है।

दिवाली से पहले पिता ने बेटे को गिफ्ट की थी कार
डॉ. शशांक सेठिया उचेहरा के ही रहने वाले थे और एक रिटायर्ड शिक्षक अरुण गुप्ता के बेटे थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे शशांक (28) की अभी शादी भी नहीं हुई थी। उन्होंने लगभग एक साल पहले ही उचेहरा सरकारी अस्पताल में जॉइन किया था। जिस कार से यह हादसा हुआ, वह बिल्कुल नई थी और दिवाली से पहले ही उनके पिता ने उन्हें गिफ्ट की थी।

Share:

  • दिल्ली ब्लास्ट : कश्मीर में 250 ठिकानों पर छापा, तीन सरकारी कर्मी और 20 आतंकी मददगारों सहित 45 हिरासत में लिए

    Fri Nov 14 , 2025
    जम्मू. दिल्ली (Delhi) में लाल किले (Red Fort) के पास कार हुए विस्फोट (explosion) के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस और पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) ने वीरवार को भी पूरे कश्मीर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पूरी घाटी में करीब 250 ठिकानों पर छापे मारे गए। इस दाैरान तीन कर्मचारियों और 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved