
संतनगर। उप नगर में गुरुवार को भगवान झूलेलाल चालीहा उत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ प्रारंभ हो गया। यहां के झूलेलाल मंदिरों में पूजा आराधना के बाद श्रद्धालुओं ने 40 दिन का उपवास शुरू कर दिया।
एच वार्ड स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल चालीहा साहब उत्सव समिति द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ सांई लख्मी साहब व भाई बंटी गिरी साहब अपने परिवार के साथ बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्जवलित कर कोरोना काल के शासन के सभी नियमो का पालन करते हुए किया गया। समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी ने बताया कि रोजाना शाम 6 बजे बहिराणा साहिब की ज्योति प्रज्जवलित कर 8 बजे आरती होगी। न्यू बी-10 स्थित चालीहा साहब मंदिर में पंडित शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमे यज्ञ नारायण देव हवन की पूजा उपरांत भगवान झूलेलाल के बहिराणा साहब की स्थापना की गई। मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी ने अखंड-ज्योत प्रज्वलित की। इस धार्मिक कार्यक्रम में सीआरपी की लच्छू माता को श्रीमती किरण वाधवानी ने शाल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया कार्यक्रम में विशेष रूप से जगदीश आसवानी, चंद्रभान रीझवानी मोहन मनवानी,कन्हैयालाल मूलानी, श्रीमती लाजवंती मनवानी, रवि नारायन सत्तानी बसंत चेलानी अशोक विधानी, लछमण धन राजानी आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved